आईटी सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी केल्टन टेक सॉल्यूशंस एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है। वजह है कंपनी ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCBs) के बदले 11 लाख से ज्यादा नए शेयर जारी किए हैं। शुक्रवार, 4 जुलाई को हुई सिक्योरिटी इश्यू कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया, जिसकी जानकारी शेयर बाजार बंद होने के बाद दी गई।
कितने शेयर और किस रेट पर?
कुल 11,26,580 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं, जिनकी फेस वैल्यू ₹5 है और इन्हें ₹106 प्रति शेयर की दर पर अलॉट किया गया है। ये शेयर जल्द ही BSE और NSE पर लिस्ट होंगे और मौजूदा शेयरों के बराबर माने जाएंगे यानी इन शेयरों को ‘pari-passu’ दर्जा मिलेगा।
इस अलॉटमेंट के बाद केल्टन टेक की पेड-अप इक्विटी कैपिटल ₹48.75 करोड़ से बढ़कर ₹49.32 करोड़ हो गई है। अब कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों की संख्या 9.75 करोड़ से बढ़कर 9.86 करोड़ हो चुकी है।
अब तक शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
घोषणा से पहले ही शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.82% की तेजी के साथ ₹134.90 पर बंद हुए। पिछले तीन महीनों में इसने 24% का रिटर्न दिया है और बीते एक साल में यह 21% ऊपर चढ़ चुका है। हालांकि 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 14% की गिरावट रही है। फिर भी लॉन्ग टर्म यानी 5 साल में इसने 796% और 10 साल में 309% का रिटर्न दिया है, जिससे ये एक भरोसेमंद मल्टीबैगर बन चुका है।
केल्टन टेक: कंपनी क्या करती है?
केल्टन टेक एक इंटरनेशनल आईटी सर्विस कंपनी है जो अमेरिका, यूरोप और एशिया में हेल्थकेयर, फाइनेंस, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में क्लाइंट्स को सर्विस देती है। इसकी ग्लोबल मौजूदगी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस ने इसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint