Big Order: सरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, अब बाजार के खुलते ही दिख सकता है Big Stock Action

Big Order: सरकारी सेक्टर की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने कहा कि उसे लगभग 6.23 मिलियन डॉलर के कुल दो अलग-अलग निर्यात ऑर्डर मिले हैं. एक ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) क्षेत्र से हैवी-ड्यूटी बुलडोजर की सप्लाई के लिए है. दूसरा ऑर्डर उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से हैवी-परफॉरमेंस मोटर ग्रेडर की सप्लाई के लिए है.

BEML Share Price
शुक्रवार को NSE पर बीईएमएल का शेयर (BEML Share Price) 1.73 फीसदी बढ़कर 4,530 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में शेयर 1.89 फीसदी बढ़ा है, 1 महीने में कंपनी का शेयर 2.14 फीसदी उछला, 6 महीने में 16.24 फीसदी और इस साल अब तक इसमें 9.94 फीसदी की तेजी आई है. बताते चलें कि अगर पिछले 5 सालों में देखें, तो इसमें 586.26 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है.

चौथी तिमाही में 287.5 करोड़ रुपये का लाभ

BEML ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 287.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 257 करोड़ रुपये से 12 फीसदी ज्यादा है. राजस्व में साल-दर-साल 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,652.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4 FY24 में यह 1,514 करोड़ रुपये था, जिसे सभी क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से समर्थन मिला.
EBITDA 422.6 करोड़ रुपये
कंपनी का EBITDA 422.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 371 करोड़ रुपये से 13.9 फीसदी ज्यादा है, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 24.5 फीसदी से बढ़कर 25.57 फीसदी हो गया. मार्जिन में यह बढ़िया वृद्धि बेहतर लागत नियंत्रण को दर्शाती है.
BEML का मुख्यालय बेंगलुरु में है. Bharat Earth Movers Limited (बीईएमएल) अर्थमूविंग, रेल, ट्रांसपोर्ट और माइनिंग उपकरण बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC