FII & DII Data: शुक्रवार को शेयर बाजार में FIIs – DIIs की बिकवाली- जानिए डिटेल

4 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) दोनों ने शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार किया. शुक्रवार को शेयर बाजार में एफआईआई ने 760 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. जबकि डीआईआई ने 1,028 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है.

ट्रेडिंग सत्र के दौरान डीआईआई ने 10305 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11334 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं एफआईआई ने 7518 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8278 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा. साल 2025 की अब तक की बात करें तो एफआईआई कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये के नेट विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 3.52 लाख करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

कैसा रहा शेयर बाजार

मार्केट क्लोजिंग पर सेंसेक्स में 193.42 अंकों यानी 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और यह 83,432.89 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 55.7 अंकों या 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 25,461 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, टेलीकॉम और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग, फार्मा, ऑयल एंड गैस, आईटी, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में 0.4 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक की तेजी देखी गई.

निफ्टी के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल रहे. वहीं गिरावट वाले शेयरों में ट्रेंट, टाटा स्टील, आइशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक का नाम रहा. दो दिन की गिरावट के बाद निफ्टी ने आज मजबूत वापसी की और इंट्राडे लो से रिकवर होकर दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC