नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd) ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 1 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ”कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैठक में जो 26 जून 2025 को आयोजित हुई थी, बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यह बोनस शेयर 1:1 के रेश्यो में जारी किए जाएंगे. अर्थात् हर एक फुली पेडअप ₹1 फेस वैल्यू के मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले एक नया ₹1 फेस वैल्यू का बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा. यह निर्णय कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया.
बोनस शेयर फ्री रिजर्व और accumulated surplus को कैपिटल में बदलकर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए एलिजिबिलिटी तय करने की रिकॉर्ड डेट अलग से घोषित की जाएगी, जो कि शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी. बोनस शेयर वे अतिरिक्त निःशुल्क शेयर होते हैं जो कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनके पास मौजूद शेयरों के अनुपात में देती है.
डिविडेंड का किया था एलान
कंपनी ने शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड किया और एलिजिबल शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹10 का फाइनल डिविडेंड दिया गया. वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेस्ले का मुनाफा घटकर ₹885.4 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹934 करोड़ था. मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती महंगाई के कारण हुई. हालांकि ऑपरेशन्स से आय 4.5 फीसदी बढ़कर ₹5,503.8 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹5,268 करोड़ था.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.0.15 फीसदी की तेजी के साथ 2,392 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 6.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC