प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार, 4 जुलाई को बाजार बंद होने के अप्रैल- जून तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने कहा कि 30 जून 2025 तक नेट एडवांसेस में साल-दर-साल 3.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इस अवधि में नेट एडवांसेस घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रह गए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3.47 लाख करोड़ था. तिमाही आधार पर भी नेट एडवांसेस में 3.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो 31 मार्च 2025 को 3.45 लाख करोड़ रुपये था.
बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान डिपॉजिट्स साल दर साल 0.3 फीसदी घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. CASA रेशियो (करंट और सेविंग अकाउंट का रेश्यो) 30 जून 2025 तक घटकर 31.49 फीसदी रह गया, जो 31 मार्च 2025 को 32.81 फीसदी और एक साल पहले 36.67 फीसदी था. रिटेल डिपॉजिट्स और स्मॉल बिजनेस कस्टमर्स से डिपॉजिट्स 1,84,709 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,85,133 करोड़ रुपये था.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को बैंक का शेयर 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 854.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 40.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC