अगर आप शेयर बाजार में छोटी कंपनियों पर नजर रखते हैं, तो आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का नाम जरूर सुना होगा। हाल ही में इस कंपनी के शेयर ने बाजार में धमाल मचा दिया, क्योंकि इसकी कीमत 20% की ऊपरी सर्किट सीमा तक पहुंच गई।
52 हफ्तों के ऊंचे स्तर पर पहुंचा शेयर
इस कंपनी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से 275 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है। ये ऑर्डर मध्य प्रदेश में 30.04 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने, उसका रखरखाव करने और इससे जुड़े कामों के लिए है। इस खबर ने निवेशकों में ऐसा जोश भरा कि कंपनी के शेयर की मांग बढ़ गई और कीमत 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंची। Artefact Projects के शेयर प्राइस शुक्रवार को 3.55% की तेज़ी के साथ 73 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
एनएचएआई ऑर्डर ने खोली किस्तम
आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सड़क, हाईवे और शहरी विकास के प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। पहले ये कंपनी ज्यादा सुर्खियों में नहीं थी, क्योंकि इसके शेयर की कीमत काफी कम थी। इसे पेनी स्टॉक कहते हैं, यानी ऐसा शेयर जो सस्ता होता है। लेकिन इस एनएचएआई ऑर्डर ने इसे रातोंरात चर्चा में ला दिया।
विशेषज्ञों की मानें तो कि ये ठेका कंपनी की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और इसका कारोबार बढ़ेगा। लेकिन, दोस्तों, पेनी स्टॉक में निवेश थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। इनके शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव बहुत होता है। इसलिए,निवेश से पहले कंपनी के प्रदर्शन,मैनेजमेंट और बाजार की स्थिति को अच्छे से जांच लें।
Source: Mint