Share Market Today: निवेशकों ने ₹92,000 करोड़ कमाए, सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार छठे दिन सुस्त कारोबार – share market today rs 92000 crore added as sensex rises 193 points sixth straight day of tepid trade

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 4 जुलाई को भी सुस्त और डायरेक्शन-लेस कारोबार जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठवें दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए। माना जा रहा है निवेशक भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील में देरी को लेकर सतर्क बने हुए हैं। ट्रेड डील न होने की सूरत में भारतीय सामानों को अमेरिका में 26 प्रतिशत तक के टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है, जिसने बाजार के सेंटीमेंट पर असर डाला है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 83,432.89 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स 55.7 अंक या 0.22% ऊपर चढ़कर 25,461 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस: आज के कारोबार के दौरान निफ्टी फार्मा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 0.81% चढ़ा। इसके बाद निफ्टी मीडिया (0.82%) और निफ्टी आईटी (0.74%) भी बढ़त में रहे। PSU बैंक, FMCG, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी गई, जो करीब 0.2% से 0.3% के बीच रही। वहीं दूसरी ओर निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.49% टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो भी 0.16% की गिरावट में रहा।

निवेशकों ने ₹92,000 करोड़ कमाए: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 जुलाई को बढ़कर 461.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 3 जुलाई को 460.26 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 92,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 92,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी: बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.60 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 0.92 फीसदी से लेकर 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के: वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 11.93 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 0.42 फीसदी से लेकर 1.72% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,189 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,261 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,788 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 140 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 130 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 59 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl