एक समय था जब शेयर 60.07 रुपये के स्तर पर पहुंचा, लेकिन ये समय साल 2018 का था. इसके बाद शेयर में गिरावट और शेयर 1 रुपये के भाव पर आ गया. लेकिन, फिर से शेयर ने रफ्तार पकड़ी है. अब भाव 16 रुपये के पार है.
एक्सचेंज पर जारी डेटा देखें तो साफ पता चलता है कि एफआईआई ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. अक्टूबर 2024 में हिस्सेदारी 3.54 फीसदी थी.
वहीं, ताज जानकारी के मुताबिक- अप्रैल 2025 में ये बढ़कर 4.9 फीसदी हो गई. लेकिन महीने के आधार पर ये कम हुई है. मार्च 2025 के मुकाबले अप्रैल 2025 में ये 5.06 फीसदी से गिरकर 4.9 फीसदी पर आ गई है.
साथ ही, सालाना आधार पर डीआईआई की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. अक्टूबर 2024 में हिस्सेदारी 1.47 फीसदी थी.वहीं, ताज जानकारी के मुताबिक- अप्रैल 2025 में ये बढ़कर 91.0 फीसदी हो गई. लेकिन महीने के आधार पर ये कम हुई है. मार्च 2025 के मुकाबले अप्रैल 2025 में ये 9.37 फीसदी से गिरकर 9.1 फीसदी पर आ गई है.
ये कंपनी PC Jeweller है. PC Jeweller भारत की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी है जो सोना, चांदी और डायमंड के गहनों का निर्माण, रिटेल और एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के देशभर में कई शोरूम हैं और इनकी पहचान भरोसेमंद ब्रांड के रूप में है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ- PC Jeweller ने Q1 FY26 (अप्रैल-जून तिमाही) के लिए करीब 80% की रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. ये ग्रोथ शादी और त्योहारों की खरीदारियों की वजह से आई है.
कंपनी ने कहा कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, ग्राहकों की मजबूत डिमांड से बिक्री में उछाल आया है.
PC Jeweller ने FY25 में अपने बैंकों से लिए गए कर्ज को 50% से ज्यादा घटा दिया है. और Q1 FY26 में और 7.5% की कटौती की है.कंपनी का टारगेट है कि FY26 के अंत तक खुद को कर्जमुक्त (debt-free) बना ले.
कंपनी ने Q4 FY25 में ₹94.78 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले ₹121.64 करोड़ का घाटा हुआ था.Q4 टोटल इनकम: ₹699.02 करोड़ (पिछले साल Q4 में सिर्फ ₹48.49 करोड़).पूरे FY25 में नेट प्रॉफिट: ₹577.70 करोड़ (पिछले साल घाटा ₹629.36 करोड़)
शेयर की परफॉर्मेंस
मार्केट कैप: ₹10,510 करोड़
52-वीक हाई: ₹19.6
52-वीक लो: ₹5.1
यानी शेयर ने एक साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC