Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहा, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी रही। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।
फोकस में BSE (RED)
Jane Street पर सेबी के एक्शन का असर होगा। वायदा के वॉल्यूम पर निगेटिव असर होगा। BSE के वायदा वॉल्यूम में Jane Street की बड़ी हिस्सेदारी है।
फोकस में ट्रेंट
AGM में कंपनी ने Q1 में 20% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। पिछले 5 साल में कंपनी की ग्रोथ 35% CAGR रही है। एनालिस्ट मीट में 25% रेवेन्यू CAGR बरकरार रहने की बात कही थी। ट्रेड पर नुवामा ने डाउनग्रेड कर HOLD रेटिंग दी है और लक्ष्य `6,627 रुपये से घटाकर 5,884रुपये किया। FY26/27 रेवेन्यू अनुमान -5%/-6% घटाया है। FY26/27 EBITDA अनुमान -9%/-12% घटाया है।
स्टेबल रिटेल फ्यूल प्राइस से हाई मार्केटिंग मार्जिन का फायदा संभव है । Q1 में15-22% दौड़े OMCs, अर्निंग्स ग्रोथ की संभावना भाव में शामिल है। आगे के लिए भी OMCs पर पॉजिटिव, अर्निंग्स अपेग्रेड संभव है। मजबूत फ्री कैश फ्लो से हाई कैपेक्स की चिंता कम होगी। FY26 में `5.0/ltr मार्केटिंग मार्जिन कंजर्वेटिव अनुमान है जबकि FY25 में मार्केटिंग मार्जिन `6-7.0/ltr था।
भारती एयरटेल में जोरदार मोमेंटम दिख रहा है। लगातार दूसरे महीने तेजी का मूड देखने को मिली जबकि 8 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। 5 दिनों 70% से ज्यादा का औसत डिलिवरी वॉल्यूम रहा जबकि पिछले 6 में से 4 दिन वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला।
शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। मार्च 2020 के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी रही। शेयर 20 WEMA के पार निकलने में कामयाब है जबकि कल वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। पिछले 6 में से 5 दिन शॉर्ट कवरिंग या लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl