Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की हरे निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 36.01 अंक या 0.04प्रतिशत की बढ़त के साथ 83275.48 और निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25417.90 पर नजर आया। लगभग 1201 शेयरों में तेजी आई जबकि 403 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, बीईएल, विप्रो, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि ट्रेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस और कोल इंडिया के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Blue Star
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें ब्लू स्टार का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1862 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1840 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Poonawala Fincorp
मानस जायसवाल ने आज टेलीकॉम स्टॉक के रूप में पूनावाला फिनकॉर्प पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 470 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 485 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 464 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक -Mahanagar Gas
चंदन तापड़िया ने आज के लिए गैस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि महानगर गैस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1511 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1575 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1485 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Marico Share Price: बाजार को पसंद आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Tech Mahindra
प्रशांत सावंत ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टेक महिंद्रा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1649 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1680 से 1685 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1632 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक – IOC
शिल्पा राउत ने आज के लिए तेल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईओसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 148 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 152 से 155 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Pidilite Industries
राजेश सातपुते ने आज के लिए पेंट से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पिडीलाइट इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3111 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3200 से 3220 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl