दरअसल पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी ने बीते 30 अप्रैल 2025 को जानकारी दी कि वह एक अनुपात दो (1:2) के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना था यानी कि जिन भी इन्वेस्टर के पास Paras Defence and Space Technologies Ltd कंपनी का शेयर 4 जुलाई तक उनके डिमैट अकाउंट में रहेगा उनके शेयरों पर स्टॉक स्प्लिट लागू होगा। ध्यान रहे देते 3 जुलाई को स्टॉक स्प्लिट का एक्स डेंट था यानी की 3 जुलाई को अगर आप इस शेयर को खरीदने तो 4 जुलाई को आपके डिमैट अकाउंट में यह शेयर आ जाता और आप स्टॉक स्प्लिट के लिए काबिल होते हैं।
आमतौर पर जब कोई भी कंपनी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है तो उनका मुख्य उद्देश्य होता है कि वह अपने शेयरों की बाजार में लिक्विडिटी को बढ़ा सके। ताकि अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स उनके स्टॉक में निवेश कर सकें।
पारस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी का शेयर साल 2025 में निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है इसकी पुष्टि आप रिटर्न से भी कर सकते हैं साल 2025 में यह डिफेंस शेयर 92% का रिटर्न बना कर दे चुका है वहीं पिछले 3 महीने में शेयर ने 89% का रिटर्न, पिछले 1 महीने में 15% रिटर्न और पिछले 1 सप्ताह में 14% का रिटर्न दिया है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी का मार्केट कैप 7523 करोड रुपए का है शेयर का 52 का हाई लेवल 972 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 404 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times