Zee Share Price: शेयर बाजार में आज Zee Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर शुक्रवार के शुरुआती ट्रेड में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं। यह उछाल 10 जुलाई को प्रमोटर फंड इन्फ्यूजन पर वोटिंग होने से पहले दर्ज की गई है। आज के कारोबार के लिए Zee के शेयर 144.90 रुपये के लेवल पर खुले, जबकि कुछ मिनट बाद ये 151.70 के भाव पर पहुंच गए। वहीं, गुरुवार को 143.94 रुपये के लेवल पर क्लोजिंग हुई थी।
जेएम फाइनेंशियल ने शुरू की कवरेज
प्रमोटर्स फंड इंफ्यूजन के लिए वोटिंग से पहले ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने पॉजिटिव रुख अपनाते हुए Zeel के शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है और 210 रुपये का टार्गेट रखा है। जेएम फाइनेंशियल ने Zee ने फंड जुटाने के अन्य तरीकों के बजाय प्रेफरेंशियल वारंट इश्यू करने का ऑप्शन चुना है, जिसमें वैल्यू प्रिजर्वेशन और एग्जीक्यूशन वेलोसिटी को प्राथमिकता दी गई है।
बैलेंस शीट होगी मजबूत
ब्रोकरेज ने आगे कहा, राइट्स इश्यू समावेशी होने के बावजूद छूट की जरूरत होगी, जिससे स्टॉक का बेंचमार्क संभवतः कम हो जाएगा। इसके अलावा, प्रस्तावित निवेश CMP के प्रीमियम पर न केवल बैलेंस शीट को मजबूत करेगा, बल्कि इसमें शामिल लॉन्ग टर्म साझेदारों को भी जोड़ेगा।
FCCB कैपिटल के लिए लंबा इंतजार नहीं करेगी कंपनी
जेएम फाइनेंशियल ने आगे कहा, 25 प्रतिशत अपफ्रंट कैपिटल प्रतिबद्ध है और बाकी के अमाउंट को तेजी से लाया जाएगा। यह कदम कंपनी की ग्रोथ के लिए एक ब्रिज की तरह काम करेगा। बोर्ड यह भी साफ किया है कि वह FCCB के जरिए जुटाए गए कैपिटल के लिए 6-7 साल तक इंतजार नहीं करेगा।
जी लिमिटेड शेयर प्रदर्शन
बता दें कि पिछले एक महीने की अवधि में Zeel के शेयर 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान 21 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, एक वर्ष में निवेशकों को फ्लैट रिटर्न मिला है, जबकि 5 साल की अवधि में निवेशकों को 13 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा है। Zee का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14.27 हजार करोड़ रुपये है। इस स्टॉक ने 164.03 रुपये के स्तर पर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 89.32 रुपये 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint