बाजार में नई स्विंग के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार अब भी एक रेंज में ही है। जब तक 25,350 के नीचे या 25,650 के ऊपर बंद न हों, रेंज बरकरार है। 3 दिनों की गिरावट या कंसोलिडेशन से मूविंग एवरेज ऊपर आ गए हैं। 10 DEMA 25,350 पर और 20 DEMA 25,200 पर है। किसी भी बढ़ते मार्केट में 20 DEMA तक की करेक्शन हो सकती है । ऐसी करेक्शन खरीदारी का बढ़िया मौका होती है। अगर 20 DEMA टूटता है तो ट्रेंड बदल जाता है। अभी तक यह ट्रेंड रिवर्सल नहीं है, बस थोड़ी मुनाफावसूली है। रणनीति वही है गिरावट में month end calls खरीदें। अगर निफ्टी 20 DEMA को तोड़ता है, तो वह ट्रेड खत्म हो जाएगी।

बाजार अब क्या हो रणनीति?

बाजार बिल्कुल भी कमजोर नहीं है। ऑटो, FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल् शेयर चल रहे हैं। इसका मतलब बाजार ने अब भी नतीजों को लेकर उम्मीद छोड़ी नहीं है। कल डिफेंस और कैपिटल मार्केट शेयर भी चले। इसका मतलब मार्केट लीडिंग शेयरों में रैली है। बाजार रोज आपको रैली नहीं देगा। हमने एक बड़ी रैली का फायदा उठाया और ट्रेलिंग SL लगा। अब नई स्विंग के लिए थोड़ा इंतजार है। लेकिन अब भी फीलिंग ब्रेकआउट वाली ही है। बस Q1 नतीजों का मौसम खराब नहीं होना चाहिए । इस समय अब रिस्क सिर्फ नतीजों से है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,450-25,550 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,550-25,650 पर है। इसके लिए सबसे अहम सपोर्ट 25,300-25,350 पर है जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 24,150-24,200 पर बना हुआ। संभव है कि निफ्टी आज रेंज को तोड़ दे। रेंज को ट्रेड करें लेकिन ब्रेकआउट मूव के लिए भी तैयार रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक 56,800 के 10 DEMA पर बंद हुआ। अगला बड़ा सपोर्ट 56,500 का 20 DEMA पर पहुंचा है। 56,400 के SL के साथ गिरावट में खरीदारी काम कर सकती है। पहला रजिस्टेंस 56,850-56,950 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी – बैंक निफ्टी में आज कमाना चाहते है मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl