Marico Share Price: बाजार को पसंद आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Marico Share Price: मैरिको के पहली तिमाही के लिए अच्छे बिजनेस अपडेट आये हैं। इसके अनुसार रूरल डिमांड में सुधार दिखाई दिया जबकि शहरी डिमांड स्थिर रही। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ Low Twenties संभव है। कंपनी के मुताबिक आने वाले तिमाहियों में आय में सुधार होगा। महंगाई में कमी, अच्छे मानसून से डिमांड सुधरेगी। सरकार की पॉलिसी से भी डिमांड को बूस्ट मिलेगा। घरेलू कारोबार में तिमाही आधार पर वॉल्यूम कई तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंचा है। सफोला ऑयल में रेवेन्यू ग्रोथ High Twenties में रही। सफोला ऑयल्स वॉयूल्म ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रही। वैल्यू एडेड हेयर ऑयल्स में लो डबल-डिजिट ग्रोथ नजर आई।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में BSE पर सुबह 9.21 बजे 4.20 परसेंट या 30.00 रुपये चढ़ कर 743.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

नोमुरा ने मैरिको पर राय देते हुए कहा कि Q1 में वॉल्यूम और सेल्स अनुमान से बेहतर रहे। Q1 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। H2 से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव में कमी संभव है। कोपरा में लगातार तेजी से GPM पर दबाव दिख सकता है। FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया गया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

मॉर्गन स्टैनली ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी पर इक्वल रेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 674 रुपये तय किया है। टॉपलाइन ग्रोथ +20% रही जबकि VAHO (VALUE-ADDED HAIR OILS) में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। आगे मंहगाई घटने से धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है। अच्छे मॉनसून और पॉलिसी सपोर्ट से रिकवरी बढ़ेगी। इन्होंने FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source: MoneyControl