दुनिया के सबसे अमीरों में से एक शख्स ने बेचे अपनी ही कंपनी के $737 मिलियन के शेयर, जानिए क्या है तैयारी?

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने मंगलवार को अपनी कंपनी के 3.3 मिलियन से ज्यादा शेयर बेच दिए हैं. इनकी कीमत लगभग 736.7 मिलियन डॉलर थी.

यह स्टॉक सेल मार्च में बेजोस की तरफ से अपनाए गए तय ट्रेडिंग प्लान का हिस्सा है. इस प्लान के तहत बेजोस का मकसद 29 मई, 2026 को समाप्त होने वाले पीरियड में अमेजन के 25 मिलियन शेयर बेचने का है.
क्यों शेयर्स बेच रहे बेजोस?

जेफ बेजोस ने 2021 में अमेजन के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह फिलहाल चेयरमैन पद पर बने हुए हैं. पिछले कुछ सालों से वह समय-समय पर कंपनी के शेयर बेच रहे हैं. वे अभी भी कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.
उन्होंने फरवरी 2024 में भी इसी तरह का ट्रेडिंग प्लान अपनाया था. इसके तहत उन्होंने मौजूदा साल में जनवरी तक अमेजन के 50 मिलियन शेयर बेचे थे.

किसकी कर रहे तैयारी?
बेजोस ने कहा था कि वह अपनी स्पेस कंपनी ‘Blue Origin’ को फंड देने के लिए हर साल करीब 1 बिलियन डॉलर के अमेजन स्टॉक बेचेंगे. इस दौरान उन्होंने अपनी नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन Day 1 Academies को भी शेयर दान किए हैं, जो कई राज्यों में मोंटेसरी प्रीस्कूलों की एक चेन बना रहा है.
शादी के बंधन में बंधे बेजोस
हालिया शेयर बिक्री बेजोस और लॉरेन सांचेज की पिछले हफ्ते वेनिस में एक भव्य शादी के बाद हुई है. इस तीन दिन चले समारोह में कई सितारों ने शिरकत की.
हालांकि, कुछ स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध भी किया. अनुमान है कि इस शादी में करीब 50 मिलियन डॉलर खर्च हुए.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजोस की कुल संपत्ति 240 बिलियन डॉलर है और वे सबसे अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (363 बिलियन डॉलर) और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (260 बिलियन डॉलर) से पीछे हैं.

Source: CNBC