बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस ने AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में 25% सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो जून 2025 तक 4.41 लाख करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा
सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून तिमाही में 11% सालाना ग्रोथ के साथ कुल वैश्विक बिजनेस 26.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया, जो पिछले साल 23.87 लाख करोड़ रुपये था।
वेदांता लिमिटेड
मेटल सेक्टर की कंपनी वेदांता ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जबरदस्त ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है। कंपनी की लांजीगढ़ रिफाइनरी ने रिकॉर्ड 5.87 लाख टन एल्यूमिना उत्पादन किया, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा है।
रिलायंस रिटेल (RIL)
रिलायंस रिटेल ने यूके की स्किनकेयर और फेस फिटनेस कंपनी FACEGYM में स्ट्रैटेजिक माइनॉरिटी निवेश की घोषणा की है।
बंधन बैंक
बंधन बैंक ने कुल डिपॉजिट में 16.1% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो 1.55 लाख करोड़ रुपये रही।
मैरिको
मैरिको की इंटरनेशनल बिज़नेस ने हाई-टीन ग्रोथ दर्ज की है, जबकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर लो-ट्वेंटीज़ में रही।
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक ने जून तिमाही में कुल डिपॉजिट में 11% की सालाना वृद्धि दर्ज की है, जो अब 1.12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी इसमें 2% की बढ़त देखी गई है।
एमक्योर फार्मा
बेन कैपिटल की सहयोगी फर्म बीसी इन्वेस्टमेंट IV ने एमक्योर फार्मा में 2.4% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह ब्लॉक डील करीब 551 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।
एजिस लॉजिस्टिक्स
एजिस लॉजिस्टिक्स ने पीपावाव में एलपीजी क्रायोजेनिक टर्मिनल की शुरुआत की है, जिसकी स्टैटिक स्टोरेज क्षमता 48,000 मीट्रिक टन है।
गोदावरी बायोरिफाईनरीज
गोदावरी बायोरिफाईनरीज को कैंसर के इलाज में उपयोगी नई दवा के लिए यूरोप में पेटेंट मिला है। यह पेटेंट अब स्पेन, यूके और यूनिटरी पेटेंट के रूप में मान्य हो गया है, जिससे कंपनी को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिलेगी।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times