इन 5 Financial Stocks में निवेश से पहले ब्रोकरेज मैक्वेरी की सलाह पढ़ लीजिए; रहेंगे फायदे में वरना होगा..

नई दिल्ली: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर बाजार में निवेश के लिए इंडसइंड बैंक, पीबी फिनटेक, कोटक महिंद्रा, एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी लाइफ जैसे फाइनेंशियल कंपनियों के शेयर्स पर निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको मशहूर ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी की इन सभी शेयरों पर दिए गए लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस को जान लेना चाहिए। जिससे आप फायदे में रह सकते हैं।


पीबी फिनटेक शेयर

लिस्ट का पहला शेयर पीबी फिनटेक है। इस पर ब्रोकरेज मैक्वेरी ने रेटिंग अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल की रेटिंग दी है। ध्यान रहे पहले अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी गई थी। इसके अलावा ब्रोकरेज ने पीबी फिनटेक के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 1530 रुपए से बढ़ाकर के 1945 रुपए कर दिया गया है। ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 से 27 के बीच में कंपनी रेवेन्यू 35% के cagr से बढ़ेगा।

इंडसइंड शेयर

लंबे समय तक दलाल स्ट्रीट पर चर्चा का विषय बनी रही इंडसइंड बैंक के शेयर पर अगर आप निवेश करना जा रहे हैं तो आपको बता दें कि ब्रोकरेज मैक्वेरी ने इस शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज में सबसे पहले इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग को आउटपरफॉर्म की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दी है इसके अलावा टारगेट प्राइस को 1210 रुपए से घटा करके 650 रुपए का फ्रेश टारगेट प्राइस सेट किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर मैक्वेरी ब्रोकरेज ने रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है ब्रोकरेज ने कोटक बैंक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को घटाकर के न्यूट्रल की रेटिंग कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस को अपग्रेड करके 2220 रुपए से 2300 रुपए कर दिया है।

एचडीएफसी लाइफ शेयर

एचडीएफसी लाइफ जोकि एक इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी है इसके शेयर पर मैक्वेरी ब्रोकरेज ने रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए न्यूट्रल से अंडरपरफॉर्म कर दिया है वहीं दूसरी तरफ शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ा करके 570 रुपए से 720 रुपए कर दिया है।

एसबीआई कार्ड्स शेयर

एसबीआई कार्ड्स के शेयर पर मैक्वेरी ब्रोकरेज ने न्यूट्रल की रेटिंग दी है जो पहले आउट परफॉर्म की रेटिंग हुआ करता था हालांकि दूसरी तरफ मैक्वेरी ने शेयर के टारगेट प्राइस को 1000 रुपए से बढ़ाकर के 1040 रुपए कर दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times