मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,400 – 25,380 के स्तर को बनाए रखता है तो 25,500–25,600 का स्तर ऊपरी दिशा में देखने लायक होगा. हालांकि, अगर यह 25,380 से नीचे टूटता है, तो इंडेक्स 25,350–25,250 के सपोर्ट जोन की ओर जा सकता है.
किन बातों पर निवेशकों की नजर?
Geojit Investments के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि पिछले हफ्ते की तेज रैली के बाद मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. निवेशक अमेरिका-भारत ट्रेड डील से जुड़े घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं. 90 दिन की रुकावट जल्द खत्म हो रही है. नायर ने कहा, “हाल के दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ऊंचे वैल्युएशन के कारण सतर्क हो गए हैं. फिर भी, तिमाही नतीजों और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के कारण बाजार में पॉजिटिव माहौल बना हुआ है.”
इसके अलावा, निवेशक पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट पर भी ध्यान देंगे, जिससे कुछ शेयरों में खास हलचल देखने को मिल सकती है.
अमेरिकी बाजार में तेजी
अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई. मजबूत नौकरी डेटा और एनवीडिया के शेयरों में उछाल के कारण S&P500 और नैस्डैक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 6,259.27 का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. टेक शेयरों का इंडेक्स यानी नैस्डैक कम्पोजिट भी करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया.
बेरोजगारी दावों में कमी के बाद बाजार में तेजी
अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में भी आज खासा एक्शन देखने को मिला. नौकरियों के मजबूत आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को खत्म हुए हफ्ते में बेरोजगारी दावों का आंकड़ा 2.33 लाख रहा. जबकि, इसके पिछले हफ्ते में यह 2.36 लाख पर था. वहीं, जून महीने के दौरान अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2% के अनुमान के मुकाबले 4.1% रहा.
मई महीने के दौरान अमेरिकी एक्सपोर्ट 279 अरब डॉलर रहा. जबकि, इसके पिछले महीने यह 289.4 अरब डॉलर था और इसे 278 अरब डॉलर रहने का अनुमान था. मई में इंपोर्ट का आंकड़ा 351 अरब डॉलर के मुकाबले 350 अरब डॉलर रहा. यह आंकड़ा अनुमान के मुताबिक ही रहा.
FII और DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कैश मार्केट में लगातार चौथे सेशन में बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार चौथे दिन खरीदारी की.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी पिछले चार सेशन से करेक्शन फेज में ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स के लिए 25,317 और 25,222 के स्तर पर सपोर्ट है. जबकि 25,600 निकट अवधि में रेजिस्टेंस होगा.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने डेली चार्ट पर इनसाइड बार बनाया, जो ट्रेडर्स की अनिश्चितता को दर्शाता है. इंडेक्स 25,500 के रेजिस्टेंस और 25,300 के सपोर्ट के बीच है. इस दायरे में रहते हुए बाजार में कामकाज देखने को मिल सकता है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक के लिए 56,300 – 56,400 का सपोर्ट जोन महत्वपूर्ण है. 56,000 के ऊपर बने रहने पर यह बेस बनाने का काम कर सकता है. 57,200 के ऊपर बंद होने पर नई ऊंचाई की राह खुल सकती है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC