200 रुपये से सस्ते शेयर वाले बैंक ने दिया बड़ा अपडेट, शुक्रवार को बाजार खुलते दिखेगा एक्शन

Bandhan Bank News : प्राइवेट सेक्टर के बैंक Bandhan Bank ने अपनी पहली तिमाही (Q1) के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. इसके पहले गुरुवार को Bandhan Bank Share करीब 2.41% गिरकर 183.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. अप्रैल – जून तिमाही के दौरान बैंक के लोन और एडवांस में सालाना आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. साथ ही बैंक के डिपॉजिटम में भी इस दौरान ग्रोथ देखने को मिली है. हालांकि, CASA डिपॉजिट में कमी दिखी है. आगे इस बिजनेस अपडेट की पूरी डिटेल जानते हैं.

जून तिमाही के दौरान बैंक के लोन और एडवांस में साल-दर-साल आधार पर 6.4% की ग्रोथ दिखी है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह 2.5% कम होकर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा.
डिपॉजिट में बढो़तरी – बैंक के कुल डिपॉजिट में साल-दर-साल 16.1% और तिमाही-दर-तिमाही 2.3% की बढ़ोतरी हुई और अब यह 1.55 लाख करोड़ रुपये हैं. बल्क डिपॉजिट की बात करें तो साल-दर-साल 19.6% और तिमाही-दर-तिमाही 4.4% की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 49,147 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

CASA डिपॉजिट कम हुआ – हालांकि, CASA डिपॉजिट में कमी देखी गई. ये साल-दर-साल 5.8% और तिमाही-दर-तिमाही 11.8% घटकर 41,859 करोड़ रुपये रह गए. CASA रेश्यो भी कम होकर 27.06% पर आ गया, जो पिछले साल 33.37% और पिछली तिमाही में 31.37% था.
Bandhan Bank: शेयर प्रदर्शन
शेयर प्रदर्शन की बात करें तो गुरुवार को यह गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते एक महीने के दौरान यह शेयर 7.8% तक ऊपर गया है. वहीं, बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 16% की ग्रोथ है. लेकिन, एक साल की अवधि में इस शेयर में 13% की गिरावट दिखी है. Bandhan Bank का मार्केट कपिटालइजेशन 29.6 हजार करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 222.31 रुपये प्रति शेयर है और 52-हफ्ते का निचला स्तर 128.16 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC