टायर कंपनी MRF के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसकी घोषणा इस साल मई में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे घोषित करने के दौरान की गई थी। अब कंपनी के बोर्ड ने 3 जुलाई की मीटिंग में डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की है।
यह रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। MRF Ltd ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी 64वीं सालाना आम बैठक 7 अगस्त 2025 को होने वाली है। इसमें डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद पेमेंट होगा।
इससे पहले MRF वित्त वर्ष 2025 के लिए ही दो बार 3-3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। फाइनल डिविडेंड को मिलाकर वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी की ओर से दिया गया कुल डिविडेंड 235 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 194 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और दो बार में 3-3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
MRF Ltd का शेयर 3 जुलाई को BSE पर 0.26 प्रतिशत गिरावट के साथ 144730.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 52 वीक के फ्रेश हाई 147890 रुपये तक गया था। कंपनी का मार्केट कैप 61300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 12 प्रतिशत, 6 महीनों में 14 प्रतिशत और 3 महीनों में 26 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
MRF Ltd का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 512.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 396.11 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 7074.82 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6349.36 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 6526.87 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 5915.83 करोड़ रुपये के थे।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में MRF का शुद्ध मुनाफा 1869.29 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 2081.23 करोड़ रुपये से कम है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 28153.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 25169.21 करोड़ रुपये था।
मई महीने में CLSA ने MRF के शेयर के लिए “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी थी। टारगेट प्राइस ₹1,28,599 से बढ़ाकर ₹1,68,426 प्रति शेयर कर दिया था। आनंद राठी ने शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी थी। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 100,500 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया। MRF के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
Source: MoneyControl