Technical View: निफ्टी में घट रहा है बुलिश मोमेंटम, जानें शुक्रवार 4 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मूड

Technical View: निफ्टी 50 ने एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट को बढ़ाया। लेकिन पिछले दिन की ट्रेडिंग रेंज के भीतर रहा। आज 3 जुलाई को इंडेक्स मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने क्लोजिंग बेसिस पर 25,400 के स्तर का बचाव किया। हालांकि इंडिया VIX बुल्स के लिए अनुकूल बना रहा। यदि निफ्टी 25,400 के स्तर का बचाव करने में नाकामयाब रहता है, तो इंडेक्स में अगला सपोर्ट 25,300-25,250 के जोन में होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, यदि इंडेक्स वर्तमान स्तरों से रिबाउंड होता है, तो एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें 25,500-25,600 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेगा।

सुबह की शुरुआती अस्थिरता के बाद, निफ्टी 50 ने मजबूती हासिल की। इसने दोपहर के कारोबार के दौरान 25,588 के इंट्राडे हाई को छुआ। हालांकि, अंतिम घंटे में इसने अपनी सारी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 25,405 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया।

शुक्रवार 4 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

तकनीकी रूप से, यह प्राइस एक्शन कंसोलिडेशन चरण या मामूली गिरावट की निरंतरता को इंगित कर रहा है, जो “उछाल पर बिक्री” (“sell on rise”) का अवसर प्रदान करती है। हालांकि, डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स का बुलिश चार्ट पैटर्न बरकरार है। वहीं वर्तमान कमजोरी निचले स्तरों पर एक नए हायर बॉटम फॉर्मेशन बना सकती है।

शुक्रवार 4 जुलाई को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, “निफ्टी 25,350-25,250 के स्तर के आसपास एक महत्वपूर्ण क्लस्टर सपोर्ट के करीब पहुंच रहा है। इसमें 10-डे ईएमए, डेली चार्ट पर एक एसेंडिंग ट्रेंडलाइन और वीकली चार्ट पर पोलैरिटी में बदलाव के आधार पर एक सपोर्ट जोन दिख रहा है। इस से एक तेज उछाल की उम्मीद की जा सकती है। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 25,600 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

शुक्रवार 4 जुलाई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी भी दबाव में रहा और बेंचमार्क निफ्टी 50 से कम प्रदर्शन करता नजर आया। बाजार के आखिर में 207 अंक गिरकर 56,792 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर मामूली अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया और 10-डे ईएमए (56,850) से नीचे फिसल गया।

डेली आरएसआई 60 अंक से नीचे गिर गया और पहले से ही मंदी का क्रॉसओवर दे चुका है। इससे निकट भविष्य में सीमित अपसाइड क्षमता का संकेत मिल रहा है।

SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा, “56,550-56,500 का जोन सूचकांक के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। इसमें 56,500 से नीचे की निरंतर चाल इसे 56,000 तक नीचे ले जा सकती है। ऊपर की ओर, 57,100-57,200 का जोन एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा।”

इस बीच, इंडिया VIX, जो कि डर का पैमाना माना जाता है, वह तेजड़ियों के लिए अनुकूल रहा। यह इंडेक्स 0.48 प्रतिशत गिरकर 12.39 पर आ गया और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे बना रहा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl