FII – DII Data Today : विदेशी निवेशकों ने चार दिन में बेच डाले 5800 करोड़ रुपये के शेयर, जानें आज कितने रुपये के शेयर बेचे

निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कामकाज बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में लगातार चौथे सेशन में बिकवाली की है. इसके साथ ही FIIs ने इस हफ्ते कुल 5,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार चौथे दिन खरीदारी की है.

FIIs की ओर से सोमवार – गुरुवार के दौरान चार कारोबारी सेशन में कुल 5,844.46 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की गई है. वहीं, DIIs की ओर से इस दौरान नेट 8,638.26 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी देखने को मिली है.
FIIs की कैश सेगमेंट में नेट बिकवाली

NSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई 2025, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 11,672.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. लेकिन, इस दौरान उन्होंने 13,154.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी. इस तरह FIIs की ओर से आज नेट 1,481.19 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है.

DIIs की कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी
वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन कैश सेगमेंट में 12,690.40 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा उन्होंने 11,357.34 करोड़ रुपये की बिकवाली भी की है. इस तरह DIIs ने गुरुवार को नेट 1,333.06 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
आज कैसा रहा बाजार
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और भारत – अमेरिका ट्रेड डील की संभावनाओं के बीच गुरुवार को बााजर में पूरे सेशन के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला. गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स – निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर बात करें तो फार्मा, ऑटो, ऑयल & गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. लेकिन, मेटल, रियल एस्टेट और बैंकिंग शेयरों में दबाव दिखा.
हालांकि, सेशन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. लेकिन फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी की वजह से बाजार में दबाव दिखा. Kotak Mahindra Bank और Bajaj Finance ने आज निफ्टी पर दबाव बनाने का काम किया. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 83,239 के स्तर पर और निफ्टी 48 अंक गिरकर 25,406 के स्तर पर बंद हुए. निफ्टी बैंक भी 207 अंक गिरकर 56,792 के स्तर पर बंद हुआ.

Source: CNBC