LT Foods Share Hike: बासमती चावल का ये शेयर 3 महीने में बना रॉकेट, 76% की लगाई छलांग

शेयर बाजार में बासमती चावल बनाने वाली कंपनी LT Foods चर्चा का केंद्र बन गई है। महज तीन महीनों में इस स्टॉक ने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है, जिसे देखकर मार्केट एक्सपर्ट भी हैरान हैं। अप्रैल 2025 में इसका शेयर जहां 290 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, वहीं अब यह 509 रुपये के पार जा पहुंचा है। यानी करीब 76% की ज़बरदस्त छलांग। दिलचस्प बात ये है कि इस शेयर में मशहूर निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की भी हिस्सेदारी है, जिन्होंने इस रफ्तार को बहुत पहले भांप लिया था।

अमेरिका में है LT फूड की ज्यादा पकड़

मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में LT Foods की हिस्सेदारी मार्च 2025 की रिपोर्ट के अनुसार 3.9 मिलियन शेयरों के बराबर है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.12% है। ये वही कंपनी है जो ‘Daawat’ और ‘Royal’ जैसे लोकप्रिय चावल ब्रांड्स का संचालन करती है। अमेरिका में LT Foods की पकड़ बेहद मजबूत है,वहां कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है, जबकि भारत में ये 30% के पार है।

इंटरनेशनल लेवल पर मजबूत है कंपनी

हाल ही में LT Foods ने FY26 के लिए 10,000 करोड़ के रेवेन्यू लक्ष्य की घोषणा की है। इसके साथ ही अमेरिका की फूड कंपनी Golden Star का अधिग्रहण भी किया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी स्थिति और मजबूत हो गई है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 13% और ROE 20% तक पहुंचने का अनुमान है, जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।

इस रैली के पीछे वैश्विक घटनाक्रम भी जिम्मेदार हैं। जैसे ईरान-इजराइल युद्धविराम, जिससे व्यापारिक गतिशीलता में तेजी आई है। इसके साथ ही, बासमती चावल की अंतरराष्ट्रीय मांग में सुधार और निर्यात नीति में स्थिरता ने भी इस बढ़त को संभव बनाया है। LT Foods अब भरोसे का शेयर बनता जा रहा है, मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशक की भागीदारी इसकी विश्वसनीयता को और बढ़ाती है।

Source: Mint