Share Markets: शेयर बाजार का अचानक पलटा मूड, सेंसेक्स दिन के हाई से 600 अंक लुढ़का, जाने क्यों आई गिरावट?

Share Market falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 3 जुलाई को वीकली F&O एक्सपायरी के दिन तेज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त गवांकर कारोबार के आखिरी घंटे में लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स जहां दिन के हाई से 600 अंकों तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर करीब 24,400 के पास पहुंच गया। दोपहर 2:38 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 215.59 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 83,194.10 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 62.25 अंक या 0.24% गिरकर 25,391.15 पर आ गया। इस दौरान कुल 1,762 शेयरों में तेजी, 1,764 में गिरावट और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

हालांकि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ सेक्टर्स ने मजबूती दिखाई। निफ्टी मीडिया लगभग 0.8% की तेजी के साथ दिन का टॉप परफॉर्मर रहा। निफ्टी ऑटो में 0.5% की तेजी आई। निफ्टी फार्मा भी 0.3% ऊपर था। वहीं, आईटी इंडेक्स लगभग सपाट रहा। वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके चलते पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.9% तक गिर गया। निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में भी 0.7% तक की गिराव देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2% की तेजी देखने को मिली।

निफ्टी में बदलाव की तैयारी

इस बीच, नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटेटिव रिसर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स के अगले समीक्षा में मैक्स हेल्थकेयर और इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं, इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने बताया, “निफ्टी ने 24,500-25,000 की रेंज को तोड़ते हुए अब 25,200-25,800 की नई रेंज बना ली है। अगर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर अच्छी खबर आती है, तो निफ्टी इस रेंज की ऊपरी सीमा पार कर सकता है, लेकिन मौजूदा कमाई के स्तर पर ज्यादा ऊपर टिके रहना मुश्किल होगा।”

डेरिवेटिव्स में बदलता मूड

SAMCO Securities के डेरिवेटिव एनालिस्ट धुपेश धमेचा ने बताया, “”25,600 का स्ट्राइक प्राइस अभी भी सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट के साथ बना हुआ है, जहां 1.73 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स ओपन हैं। यह निकट भविष्य में एक अहम रेजिस्टेंस स्तर बनाता है। दूसरी ओर, 25,000 के पुट स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंटरेस्ट है, जो इसे एक मजबूत सपोर्ट स्तर दिखाता है।”

यह भी पढ़ें- Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹400 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl