Stock Market Minutes: बढ़त के बाद फिसला बाजार,आखिरी मिनटों में फिर दिया बड़ा संकेत

आज यानि 3 जुलाई को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव वाली कई कहानियां लिखी गई. जिसमें से आखिरी कहानी बाजार में एक नई रैली का इंतजार करने वालों का दिल तोड़ गई. दरअसल दोपहर बाद बाजार उन स्तरों के करीब पहुंच गया था जहां से नई रैली की शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी.

बाजार ने आज इन स्तरों को लिखा लेकिन टिक नहीं सका. ऊपरी स्तरों पर आई तेज बिकवाली के साथ बाजार सीधे सत्र के निचले स्तरों पर पहुंच गए. हालांकि आज के आखिरी मिनटों में एक बड़ा संकेत भी मिला. निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए लगातार दूसरे दिन 10 DEMA खरीद के लिहाज से अहम साबित हुए हैं. तेज गिरावट के बाद भी इंडेक्स इन स्तरों से ऊपर ही बने रहने में सफल रहे
बाजार में तेज उतार-चढ़ाव

सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज का सत्र वैसे ही रहा जैसे एक एक्सपायरी का सत्र होता है. उनके मुताबिक एक बार फिर 10 DEMA के करीब खरीदारी ने काम किया. कारोबार के अंत में बाजार इन्ही स्तरों के आस पास संभला है. एक दिन पहले भी इसी एवरेज के करीब ही बाजार संभला था.
उन्होने एक बात ये भी कही कि मंगलवार और गुरुवार को शेयर बाजार में अब तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उनके मुताबिक रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में भी तेज उतार-चढ़ाव रहा है तो छोटे स्टॉक्स में क्या होगा.
किन संकेतों पर रखें नजर
अनुज सिंघल के मुताबिक निफ्टी, निफ्टी बैंक अभी भी ब्रेक डाउन नहीं दिखा रहे हैं अभी तक बाजार 10 DEMA और 20 DEMA के ऊपर ही है. 10 DEMA के ऊपर बाजार का बड़ा संकेत अभी भी तेजी की है. इस गिरावट का इस्तेमाल जुलाई की मंथ-एंड कॉल खरीदने में कर सकते हैं. इस बार की एक्सपायरी 31 जुलाई को है इसलिए ज्यादा समय मिलेगा.
अगर निफ्टी ने 10 DEMA को डिफेंड किया तो संकेत बढ़त के रहेंगे हालांकि निफ्टी इन स्तरों से फिसला तो ये लॉन्ग से एग्जिट करने का संकेत है.
उन्होने कहा कि निफ्टी के लिए फिलहाल पूरी कहानी 25350 और 25650 की है. बाजार जो स्तर तोड़ेगा आगे की दिशा उसी तरफ देखने को मिल सकती है. फिलहाल बाजार इसके बीच में घूम रहा है.

अगर 25650 क्रॉस होता है तो बड़ी तेजी आएगी. क्योंकि इसके बाद शॉर्ट कवरिंग आ सकती है. वहीं अगर 25350 टूटा तो 25100 की जगह भी खुलेगी.
वहीं बैंक निफ्टी के लिए 57200 एक बड़ा रजिस्टेंस साबित हो रहा है. जिसके बाद 57500 भी रजिस्टेंस है. वहीं 56800 के नीचे ही बैंक निफ्टी कमजोर होगा.
अनुज के मुताबिक अभी भी संकेत पॉजिटिव है लेकिन तस्वीर साफ होने के लिए एक दो दिन दिए जा सकते हैं.
क्या है टेक्निकल एनालिस्ट की राय
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने सुबह के कारोबार के दौरान कहा था कि निफ्टी ने 25500 के ऊपर आराम से टिके रह कर सरप्राइज किया है. उनके मुताबिक अगर बढ़त आती है और निफ्टी 25600 के पार पहुंचता है तो उसके बाद बड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. अगर ये स्तर पार होता है तो बाजार में 25800 या 25850 के लेवल भी दिख सकते हैं.
क्या है निवेशकों के लिए सलाह
प्राइम सिक्योरिटीज के एमडी एन जयकुमार के मुताबिक पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो दुनिया भर से आ रही नकारात्मक खबरों के बीच बाजार न केवल अपने निचले स्तरों के बचा रहा है साथ ऊपर की तरफ नए स्तर ही हासिल कर रहा है. उनके मुताबिक बाजार फिलहाल टैरिफ डील और उसकी शर्तों को लेकर तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा लोकल फ्लो से लेकर करंसी मार्केट के संकेत भारत और भारतीय एसेट्स के लिए सकारात्मक बने हुए हैं. उनके मुताबिक निजी क्षेत्र के छोटे प्राइवेट बैंक में आगे ग्रोथ के मौके बने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में भी नजर रखने की सलाह दी है.
कैसा रहा आज बाजार
आज बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला और निफ्टी 200 अंक के दायरे में घूम गया. खास बात ये रही कि दोपहर के कारोबार में सिर्फ एक घंटे में निफ्टी ने ये पूरा दायरा तय कर लिया. निफ्टी आज 48 अंक की गिरावट के साथ 25405 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 170 अंक की गिरावट के साथ 83239 के स्तर पर बंद हुआ है.
तेजी के ट्रेंडिग शेयर में बॉश, ब्लू स्टार, वोल्टास, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम फाइनेंशियल, हैवेल्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज शामिल रहे. वहीं नायका, इंटरग्लोब एविएशन, पीएनबी, वेदांता, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ, मैक्रोटेक डेवलपर्स और टाटा पावर में मंदी दिखी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC