ऐसे में, कल जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.
UCO Bank
शुक्रवार को निवेशकों की नज़र पीएसयू बैंक यूको बैंक के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.37 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसके पीछे का कारण यह है कि बैंक ने गुरुवार को बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के कुल बिजनेस में सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 5.24 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. क्रमिक आधार पर, कुल कारोबार में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
MRF
शुक्रवार को निवेशकों की नज़र एमआरएफ के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.44,230 रुपये पर क्लोज़ हुआ. लेकिन इसके बावजूद स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक लेवल को टच किया है, जो कि 1,48,075 रुपये है. जिसके कारण स्टॉक कल भी निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Divi’s Laboratories
शुक्रवार को निवेशकों की नज़र डिवीज़ लैबोरेटरीज के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.095 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 6,866 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसके अलावा, स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक लेवल को टच किया है, जो कि 6,940 रुपये है. जिसके कारण स्टॉक कल भी निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Apollo Hospital Enterprise
शुक्रवार को निवेशकों की नज़र अपोलो हॉस्पिटल के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 1.77 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 7,572 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसके अलावा, स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक लेवल को टच किया है, जो कि 7,600 रुपये है. जिसके कारण स्टॉक कल भी निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Source: Economic Times