UCO Bank ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अप्रैल-जून तिमाही (Q1) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक, कुल एडवांसेज और डिपॉजिट में तिमाही और सालाना आधार पर अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. बैक ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक का कुल बिजनेस तिमाही दर तिमाही 1.95 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि इसमें साल दर साल 13.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बैंक ने कहा कि कुल एडवांसेज में तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त और सालाना आधार पर 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो 2.25 लाख करोड़ करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
जून में समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 2.99 लाख करोड़ करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक के डोमेस्टिक एडवांसेज में तिमाही आधार पर 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान बैंक का CD रेश्यो तिमाही दर तिमाही 74.94 फीसदी से बढ़कर 75.48 फीसदी पर पहुंच गया है.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को बैंक का शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 32.37 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 40.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC