Top 4 Intraday Stocks: निफ्टी के वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रफ्तार बढ़ती हुई नजर आई। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 25500 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने यूपीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि कविता जैन ने ब्लू स्टार पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए कोफोर्ज पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने मेघमणी ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः UPL
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने UPL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 680 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Blue Star Future
Arihant Capital की कविता जैन ने Blue Star पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Blue Star में 1762 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1790/1795 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1755 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – Coforge
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Coforge पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Coforge में 1939 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1910 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Meghmani Organics
SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Meghmani Organics का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Meghmani Organics के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 102 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 130 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl