एक तरफ़, गुरुवार को सेंसेक्स 83,540 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,239 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 गुरुवार को 25,505 के लेवल पर खुला, लेकिन दिन के आख़िर तक यह 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,405 के लेवल पर क्लोज़ हुआ.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गुरुवार को मिले-जुले नतीजे देखने को मिले. एक तरफ़ मिडकैप इंडेक्स 0.06 प्रतिशत तक गिर गया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें तो इसमें सबसे टॉप पर अपोलो हॉस्पिटल का स्टॉक रहा, जिसमें 1.67 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली. इसके बाद डॉ. रेड्डीज में 1.62 प्रतिशत की तेज़ी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.58 प्रतिशत की तेज़ी, ओएनजीसी में 1.24 प्रतिशत की तेज़ी, मारुति सुज़ुकी में 1.03 प्रतिशत की तेज़ी की.
निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान एसबीआई लाइफ को हुआ, जिसमें 2.51 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके बाद कोटक बैंक में 1.96 प्रतिशत की बढ़त, बजाज फाइनेंस में 1.4 प्रतिशत की बढ़त, बजाज फिनसर्व में 1.36 प्रतिशत की बढ़त, जेएसडब्लयू स्टील में 1.31 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
सेक्टोरल इंडेक्स
शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद, कुछ इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. इसमें सबसे ज़्यादा फायदा निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ, जिसमें 1.57 प्रतिशत की उछाल देखी गई. इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.45 प्रतिशत की उछाल, निफ्टी ऑटो में 0.44 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.
वहीं सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी पीएसयू बैंक को हुआ, जिसमें 0.89 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.84 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी मेटल में 0.78 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी रियल्टी में 0.71 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
Source: Economic Times