तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Raghunath Capital के पवन महेश्वरी और Prithvi Finmart के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ingarsoll Rand

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 4020 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3950 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kansai Nerolac

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 252 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 275 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nazara Technologies

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1361 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1420 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

वीकली एक्सपायरी को बाजार में दिखी तेजी की बहार, बुलिश मार्केट में इन 4 स्टॉक्स में दिख सकती है बढ़त की रफ्तार

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Motilal Oswal

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 900 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 950 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 880 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Angel One

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 2942 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY HBL Engineering

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 642 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 615 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source: MoneyControl