टैरिफ-बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग से टेंडर मिला है.18 महीनों में प्रोजेक्ट पूरा होगा. Power Grid की स्पेशल पर्पस व्हीकल Power Grid Siwani Transmission Ltd के जरिए है.
ये कंपनी Bajel Projects है. कंपनी का क्या कहना है Bajel Projects के MD और CEO राजेश गणेश ने कहा कि ये प्रोजेक्ट भारत की ग्रीन एनर्जी मुहिम को मजबूती देगा और यह दिखाता है कि हम समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली परियोजनाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस साल अब तक Bajel Projects के शेयर 11% गिर चुके थे, लेकिन इस ऑर्डर के बाद शेयर में तीन दिनों की गिरावट रुकी और आज 5% चढ़ गए. कंपनी की मार्केट वैल्यू अब करीब ₹2,839 करोड़ हो गई है.
Bajel Projects पहले Bajaj Electricals Limited का हिस्सा थी, अब यह पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञ है.यह कंपनी राज्य सरकारों, केंद्र सरकार, और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के साथ बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुकी है.हाल ही में कंपनी ने एक और बड़ा ऑर्डर जीता था जिसमें 400kV GIS और 765kV AIS सबस्टेशन बनाना शामिल है.
इस ऑर्डर से न केवल Bajel Projects को राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि कंपनी की छवि भी एक भरोसेमंद EPC प्लेयर के तौर पर और मजबूत होगी. यह भारत की हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) और ऊर्जा ट्रांसमिशन से जुड़ी योजनाओं में कंपनी के महत्व को भी दिखाता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC