मोतीलाल ओसवाल कंपनी की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी कि मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का AUM 1.5 लाख करोड़ को टच कर गया है। जो दिखता है कि मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड म्युचूअल फंड्स पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस और दूसरे अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के बिजनेस में अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है।
5 साल में 34 गुना का CAGR
मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का जून 2020 में एसेट अंडर मैनेजमेंट 35180 करोड़ रुपए पर था जो अगले 5 वर्षों में 34 गुना के CAGR की तेजी से बढ़कर के जून 2025 में 1.5 लाख करोड़ को टच कर गया है।
कौन-कौन सा बिजनेस सेगमेंट कर रहा है कैसा परफॉर्मेंस?
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) जो फिलहाल के समय में 84 हजार करोड़ रुपए की एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीम्स को हैंडल कर रहा है इसके अलावा कंपनी 35600 करोड़ रुपए की पैसिव फंड स्कीम को चालू किए हुए हैं। दूसरी तरफ कंपनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस के जरिए करीब 15000 करोड़ रुपए का निवेश संभाल रही है इसके अलावा अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के जरिए कंपनी 17100 करोड़ रुपए मैनेज कर रही है
मोतीलाल ओसवाल कंपनी की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी देशभर में करीब 200 स्थान पर ऐसेट मैनेजमेंट की सर्विस प्रोवाइड कर रही है कंपनी के पास ग्राहकों की संख्या 79 लाख के पार हो गई है। ध्यान रहे अभी मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत के शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times