Share news: टाटा ग्रुप की कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट- जानिए कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन

टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले जानकारी दी है कि कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहले तिमाही में 752 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स किए चालू हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बढ़ोतरी है, जो पिछले साल की इस तिमाही के 354 मेगावाट के मुकाबले 112 फीसदी अधिक है. कंपनी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 752 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक चालू किया है. पूरे वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का लक्ष्य 1.7 गीगावाट यूटिलिटी ओन्ड कैपेसिटी को चालू करने का है.

7.3 गीगावाट ऑपरेशनल कैपेसिटी का लक्ष्य

टाटा पावर रिन्यूएबल का लक्ष्य साल के अंत तक कुल 7.3 गीगावाट ऑपरेशनल कैपेसिटी तक पहुंचना है, जिसमें 5.6 गीगावाट सोलर और 1.7 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल होगी. कंपनी ने कहा कि TPREL ने अत्याधुनिक इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग कर, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

कंपनी की मजबूत सप्लाई चेन, तेज एग्जीक्यूशन मॉडल और मजबूत वेंडर पार्टनरशिप ने लागत को ऑप्टिमाइज़ करते हुए प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में मदद की है. टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉलेशन न केवल भारत की क्लीन एनर्जी क्षमता में योगदान देती हैं, बल्कि नेशनल एनर्जी सिक्योरिटी और सस्टेनिबिलिटी गोल्स को समर्थन देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

शेयर का प्रदर्शन

टाटा पावर का शेयर गुरुवार को खबर लिखे जाने तक 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 400 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 7.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC