मिला–जुला रहा है बिजनेस अपडेट
एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% से बढ़कर 15,932 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के फाइनेंशियल ईयर यानी FY25 के जून क्वार्टर में 13,711 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
साल 2002 में आरके दमानी ने मुंबई में अपना पहला डी मार्ट स्टोर खोला था। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक 30 जून 2025 के समाप्ति बाद डी मार्ट स्टोर्स की संख्या 424 पर पहुंच गई है। मार्च 2025 में कंपनी के पास 415 स्टोर्स मौजूद थे। कंपनी ने आगे बताया कि नवी मुंबई में कंपनी ने अपने एक नए स्टोर को कुछ समय के लिए टेंपरेरी बंद कर दिया है क्योंकि वहां पर मरम्मत का काम चल रहा है।
आज की गिरावट के चलते एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी का मार्केट कैप फिसल करके 281962 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
एवेन्यू सुपरमार्ट कंपनी के शेयर ने साल 2025 में निवेशकों को 10% का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 1 साल में शेयर के भाव में 9% गिरावट रिपोर्ट हुई है वहीं पिछले 3 महीने में 4% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 7% का पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी है। राधाकिशन दमानी एक सफल इन्वेस्टर भी हैं। ट्रेडलाइन वेबसाइट के अनुसार राधाकिशन दमानी सार्वजनिक तौर पर करीब 12 कंपनियों के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में हॉल करते हैं जिनकी कुल वैल्यू 193,003.3 करोड़ रुपये से अधिक है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times