आईटी सेक्टर के इस स्टॉक में रैली रूकने का नाम नहीं ले रही, स्टॉक में FII भी ले रहे हैं दिलचस्पी

नई दिल्ली:आईटी सेक्टर की कंपनी Wipro Ltd के स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली है. स्टॉक में 1 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली है, जिससे स्टॉक ने 270 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. वहीं ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 0.47 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 268 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

इसके अलावा, आईटी सेक्टर में भी तेज़ी देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक निफ्टी आईटी 0.22 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 38,965 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक में तब भी तेज़ी देखने को मिली है, जब दूसरी आईटी कंपनियों के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले एक महीने में यह ऊपर की और ही बढ़ता जा रहा है और इसने 10 प्रतिशत की उछाल दिखाई है.

आईटी सेक्टर में तेज़ी

आईटी सेक्टर में तेज़ी के पीछे का कारण यही है कि निवेशकों के बीच इस बात की उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. हाल ही में, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती दिसंबर की जगह सितंबर में हो सकती है.

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित टैरिफ से अब पहले की अपेक्षा कम महंगाई होने की उम्मीद है, जिससे फेड के लिए समय से पहले दरें कम करना आसान हो जाएगा.
सिटीग्रुप और वेल्स फ़ार्गो को उम्मीद है कि यू.एस. फ़ेडरल रिज़र्व 2025 में ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करेगा. वहीं, UBS ग्लोबल 100 बेसिस प्वॉइंट की बड़ी कटौती की उम्मीद है. अलग-अलग अनुमानों के बावजूद, सभी चार ब्रोकरेज इस बात पर सहमत हैं कि सितंबर में फ़ेड दरों में कटौती शुरू कर देगा.
इसी उम्मीद के कारण भारतीय आईटी कंपनियों के स्टॉक में भी तेज़ी देखने को मिल रही है, जिसमें से एक स्टॉक विप्रो का भी है.

कंपनी के तिमाही के नतीजे

कंपनी के 2024-25 के नतीजे भी बेहतर थे. कंपनी ने बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3570 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में 2835 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था. वहीं इस दौरान, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 1 प्रतिशत बढ़कर 22504 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22208 करोड़ रुपये था.

FII भी ले रहे हैं दिलचस्पी

कंपनी में FII भी दिलचस्पी ले रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने मार्च 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 7.81 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है.

Source: Economic Times