Stock Crash: बाजार खुलते ही 6 करोड़ शेयरों में हुई ₹1200 करोड़ का सौदा- शेयर धड़ाम

फैशन और ब्यूटी रिटेलर Nykaa में 6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 2.3% हिस्सा है. इस सौदे का कुल मूल्य लगभग ₹1,200 करोड़ बताया जा रहा है. यह ब्लॉक डील बीएसई की ब्लॉक डील विंडो के तहत हुई है. सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक डील में हारिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा परिवार की हिस्सेदारी शामिल है, जो Nykaa के शुरुआती निवेशकों में से हैं. 3 जुलाई 2025 को कंपनी का शेयर 211.59 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 205 रुपये पर खुला. इसके बाद 200 रुपये के करीब आ गया है.

बंगा परिवार ने लगभग 2.1% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है, जबकि उनके पास अभी भी कंपनी में लगभग 2% से अधिक की हिस्सेदारी बनी रहेगी.
कितना फ्लोर प्राइज फिक्स?

यह सौदा ₹200 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुआ, जो Nykaa के हालिया बंद भाव ₹211.59 से लगभग 5.5% कम है. इस ब्लॉक डील को गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया गया है.

Nykaa ने मार्च 2025 तिमाही में ₹20.3 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹7 करोड़ से काफी अधिक है. कंपनी की आय में भी 23.6% की वृद्धि हुई है, जो ₹2,061.8 करोड़ तक पहुंच गई है.
कंपनी का विस्तार
Nykaa की स्थापना 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी और तब से यह डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी प्लेटफॉर्म से एक व्यापक रिटेल और कंज्यूमर टेक कंपनी बन गई है.
कंपनी के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जो FY25 की चौथी तिमाही में ₹4,102 करोड़ रही.
इस ब्लॉक डील के बाद बंगा परिवार ने अपने निवेश का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है, जो निवेशकों के लिए कंपनी में हिस्सेदारी के रि-बैलेंसिंग का संकेत है. बाजार में Nykaa के शेयरों की मांग बनी हुई है और कंपनी की कारोबारी स्थिति मजबूत दिख रही है.

Source: CNBC