Crizac IPO GMP Today: ग्रे मार्केट में शेयरों का भाव चढ़, अब तक 0.85 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Crizac IPO GMP Today: B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजैक लिमिटेड (Crizac Ltd) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। आईपीओ के पहले दिन निवेशकों की मामूली प्रतिक्रिया मिली। कंपनी कोलकाता स्थित सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से कंपनी 860 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 233-245 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है।

0.85 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

आज सुबह 10:51 बजे तक क्रिजैक लिमिटेड आईपीओ को 0.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 1.07 बोलियां मिली है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स सेगमेंट को 1.38 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से 0.09 गुना बोलियां लगाई गईं।

क्रिजैक आईपीओ जीएमपी

बता दें कि गुरुवार को क्रिजैक लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट 39 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते कल इसका GMP 21 रुपये पर था। ऐसे में इसकी लिस्टिंग 284 रुपये के आसपास हो सकती है, जो इसके इश्यू प्राइस 245 रुपये से ज्यादा है।

आईपीओ में बोली लगानी चाहिए या नहीं?

फिनोक्रेट टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल ने निवेशकों को आईपीओ के लिए अप्लाई करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, क्रिजैक शेयर को फाइनेंशियल ईयर 25 की इनकम के आधार पर करीब 28 गुना के P/E मल्टीपल और 8.52 गुना के प्राइस-टू-बुक (P/BV) रेश्यो पर पेश किया जा रहा है। इसकी कैलकुलेशन इसके 28.76 रुपये प्रति शेयर के नेट एसेट वैल्यू से की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि ये मीट्रिक कंपनी को मीडियम रेटिंग बैंड में रखते हैं। रेटिंग उचित रूप से कंपनी के हाई RoNW (30.38%), स्केलेबल और एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और पिछले ग्रोथ प्रदर्शन को दिखाता है। हालांकि, इस IPO के जरिए फ्रेश कैपिटल फ्लो की कमी और कंपनी की केंद्रित राजस्व निर्भरता निकट अवधि में बढ़त को सीमित कर सकती है।’

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint