इस स्मॉलकैप स्टॉक में लो लेवल से 160% की उछाल, कंपनी ने दिया है Q1 का बिजनेस अपडेट, 5 साल में 3200% का रिटर्न

नई दिल्ली: गुरुवार को स्मॉलकैप कंपनी V2 Retail Ltd का स्टॉक निवेशकों की रडार पर है. स्टॉक में गुरुवार को 3 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 1890 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. हालांकि ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने जून तिमाही को लेकर अपडेट दिए हैं, जिससे निवेशक काफी खुश है.

कंपनी का बिजनेस अपडेट

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की शानदार शुरुआत की, जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में राजस्व में 51% की वृद्धि हुई, जो 628 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि इसलिए हुई क्योंकि इसने मजबूत प्रोडक्ट की पेशकश पर ध्यान दिया, उनमें से अधिक सफलतापूर्वक बेचे, और बाजार में अपनी पहुंच का विस्तार किया.
तिमाही के लिए सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 5 प्रतिशत की थी. मई और जून में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि हुई थी, लेकिन अप्रैल में अस्थायी गिरावट देखी गई क्योंकि इस साल ईद पहले आ गई थी. यदि हम इस समय परिवर्तन को समायोजित करते हैं, तो तिमाही के लिए SSSG 10 प्रतिशत है, जो दर्शाता है कि ग्राहकों की मांग मजबूत बनी हुई है और कंपनी सही प्रोडक्ट को पेश करने के लिए चुन रही है.

तिमाही के दौरान, कंपनी ने 28 नए स्टोर खोले और एक स्टोर बंद कर दिया जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. इससे स्टोर की कुल संख्या 216 हो गई, जिसमें कुल रिटेल एरिया 23.48 लाख वर्ग फीट है. कंपनी मुख्य रूप से छोटे शहरों (टियर 2 और टियर 3) में विस्तार कर रही है, जो भारत के विकासशील सेक्टर में लोगों के लिए फैशन को अधिक सुलभ बनाने के अपने टारगेट का हिस्सा है.
कंपनी ने कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत मजबूती से कर रही है, जिसमें नए विचारों, तेजी से क्रियान्वयन और ग्राहकों के भरोसे की मदद मिली है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों पर उसका ध्यान, प्रोजक्ट योजना के लिए डेटा का स्मार्ट इस्तेमाल और लचीला संचालन उसे भारत के बढ़ते किफायती फैशन बाजार में सफल होने के लिए मजबूत स्थिति प्रदान करता है.

शेयर परफॉर्मेंस

पिछले 1 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 127 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 3,200 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2,097 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 701 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने 52 वीक लो लेवल से 160 प्रतिशत तक उछल चुका है.

Source: Economic Times