Best 20 stocks for portfolio : बाजार के मौजूदा महौल में निवेश के लिए कौन से बेहतर लार्जकैप या मिडकैप या स्मॉलकैप स्टॉक्स हो सकते हैं. अगर आप भी कुछ बेहतरीन शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे 20 शेयरों की लेटेस्ट लिस्ट दी है. इन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हैं और आगे बेहतर रिटर्न की गुंजाइश दिख रही है.
ब्रोकरेज का कहना है कि दुनिया भर में जियो पॉलिटिकल टेंशन और सुस्त आर्थिक गतिविधियों के बीच, भारत की आर्थिक स्थिति काफी अलग और बेहतर दिखाई दे रही है. वित्त वर्ष 2024–25 (FY25) में भारत की नॉमिनल GDP (मूल्य आधारित GDP) में 9.8% की बढ़त हुई, जो बाजार की उम्मीद से ज्यादा थी. अगले साल FY26 में यह बढ़त और तेज होकर 10.8% हो सकती है.
घरेलू मांग सुधरने की उम्मीद
हालांकि, FY25 में कंपनियों के मुनाफे की बढ़त थोड़ी कम रही क्योंकि पिछले साल (FY24) मुनाफा बहुत ज्यादा था. चुनावों के कारण सरकार का खर्चा पहली छमाही (1HFY25) में धीमा रहा. घरेलू मांग कमजोर रही और निर्यात में उतार-चढ़ाव रहा, जो वैश्विक अस्थिरता की वजह से हुआ. लेकिन फिर भी, आगे चलकर धीरे-धीरे स्थिति सुधरने की उम्मीद है.
निफ्टी P/E रेश्यो
शेयर बाजार की स्थिति की बात करें तो पिछले तीन महीनों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इस तेजी से साल की शुरुआत से जो गिरावट थी, वह पूरी तरह से पलट गई है. अभी निफ्टी 2025 में अब तक 7.9% ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस समय निफ्टी FY26 की अनुमानित अर्निंग के मुकाबले 22.5 गुना (P/E रेश्यो) पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके औसत 20.7x के करीब है.
बाजार का कैसा है प्रदर्शन
निफ्टी (Nifty) ने लगातार चौथे महीने में तेजी दिखाई और जून 2025 में 3.1% बढ़कर 25,517 पर बंद हुआ. यह सितंबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 के ऊपर बंद हुआ. हालांकि पूरे महीने बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और निफ्टी में चिलते और हाई लेवल के बीच कुल 1,196 अंकों तक का गैप रहा, लेकिन अंत में यह 766 अंक ऊपर बंद हुआ. साल 2025 की शुरुआत से अब तक (CY25YTD), निफ्टी में 7.9% की बढ़त हो चुकी है.
स्मॉल और मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन
Nifty Smallcap 100 इंडेक्स में जून में 6.7% की बढ़त रही. जबकि Nifty Midcap 100 इंडेक्स में 4% की बढ़त रही. यानी, स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों ने लार्जकैप शेयरों (Nifty-50) के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया.
पिछले 12 महीनों का प्रदर्शन देखें तो लार्जकैप में 6% की बढ़त रही, मिडकैप में 7% की बढ़त तो स्मॉलकैप में 4% की बढ़त रही.
पोर्टफोलियो की रणनीति
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमारी निवेश रणनीति में कोई बदलाव नहीं है. हम अभी भी लार्जकैप कंपनियों और डोमेस्टिक सेक्टर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव है.
ब्रोकरेज इन सेक्टर को लेकर ओवरवेट – OW है:
बैंकिंग और फाइनेंस (BFSI)
कंज्यूमर खर्च वाले उत्पाद (कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी)
इंडस्ट्रियल
हेल्थकेयर
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीज (IT)
टेलीकॉम
ब्रोकरेज इन सेक्टर को लेकर अंडरवेट – UW है:
ऑयल एंड गैस
सीमेंट
ऑटोमोबाइल
रियल एस्टेट
मेटल्स
Also Read : Crizac IPO : खुल गया 860 करोड़ का आईपीओ, क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब या दूर रहें?
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स
Reliance Industries (RIL)
Bharti Airtel
ICICI Bank
L&T
Kotak Mahindra Bank
Titan
M&M
Trent
Tech Mahindra
टॉप मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स
Indian Hotels
HDFC AMC
BSE
Suzlon Energy
Dixon Tech
SRF
Jindal Stainless
Coforge
Page Industries
Kaynes Tech
LT Foods
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express