Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market overview: आज सुबह कुछ देर पहले 25,565 के आसपास कारोबार करने वाले गिफ्ट निफ्टी से संकेत लेते हुए भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज सकारात्मक शुरुआत हुई है। फिलहाल निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 25,521.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स 214.37 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 83,620 के आसपास कारोबार कर रहा है।

2 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में नीचे बंद हुए, रियल्टी और फाइनेंशियल कंपनियों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,500 से नीचे रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 83,409.69 पर और निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

DMart Q1 अपडेट:रेवेन्यू में 16% की ग्रोथ

AVENUE SUPERMARTS ने Q1 के लिए दिए अच्छे अपडेट दिए हैं। सालाना आधार पर 16 फीसदी की ग्रोथ के साथ करीब 15,930 करोड़ रुपए रेवेन्यू की उम्मीद है। 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 424 हो गई है।

PNB की Q1 डिपॉजिट ग्रोथ 12% से ज्यादा, इंडियन बैंक की लोन ग्रोथ 11% रही

PNB की डिपॉजिट ग्रोथ पहली तिमाही में 12% से ज्यादा रही है। वहीं लोन में करीब 10% की बढ़त हुई है। वहीं इंडियन बैंक के डिपॉजिट 9% तो लोन 11% बढ़े हैं।

US-वियतनाम डील और उसके असर का एनालिसिस

टेक्सटाइल शेयरों पर आज नजरें बनी हुई हैं। इन पर US-वियतनाम ट्रेड डील का असर पड़ सकता है। वियतनाम अपने प्रोडक्ट पर 20% टैरिफ देगा जबकि US के सामान पर जीरो टैरिफ लगेगा।

वेदांता के डीमर्जर पर उठे सवाल

वेदांता के डीमर्जर पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। NCLT में सुनवाई के दौरान SEBI ने भी कहा है कि VEDANTA के कम्पलायंस की जांच की जा रही है। 20 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। कंपनी के कारोबार को 5 अलग-अलग इकाइयों में बांटने की योजना है।

आज NYKAA में बड़ी ब्लॉक डील संभव

NYKAA में आज 1,200 Cr रुपए की ब्लॉक डील हुई है। Indra Banga और Harindarpal Singh Banga ने 2.1% हिस्सा बेचा है। इस डील की फ्लोर प्राइस 200 रुपए प्रति शेयर है।

फिजिकल शेयरों को डीमैट में बदलने का मौका

फिजिकल शेयरों को डीमैट में बदलने का मौका है। इसके लिए सेबी ने 6 महीने की स्पेशल विंडो खोली है। फिजिकल शेयर 7 जुलाई से 6 जनवरी के बीच डीमैट में कन्वर्ट कराए जा सकेंगे।

Market today : बाजार ने की सपाट शुरुआत, Q1 नतीजों पर है नजर, आज के लिए ये लेवल्स होंगे अहम

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 25,565 के आसपास बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है,जो आज के लिए अच्छा संकेत है। फिलहाल 10 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 92.00 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी की कमजोरी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.76 फीसदी बढ़ कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.00 फीसदी की तेजी है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त दिख रही है।

अमेरिकी बाजार

बुधवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में हुई बढ़त और अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौते से लंबे समय से चले आ रहे व्यापार तनावों की चिंता कम हुई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 29.41 अंक या 0.47% बढ़कर 6,227.42 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 190.24 अंक या 0.94% बढ़कर 20,393.13 पर पहुंच गया। डॉव 10.52 अंक या 0.02% गिरकर 44,484.42 पर आ गया।

ट्रंप की ट्रेड डील

वियतनाम के साथ डील का ऐलान किया। US को एक्सपोर्ट 20% पर टैरिफ लगेगा। वियतनाम में US के सामान पर ‘0’टैरिफ लगा । ट्रांसशिप सामानों पर भी 40% टैरिफ लगेगा। पहले ट्रंप ने 46% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। पिछले साल वियतनाम से $137 बिलियन का इंपोर्ट हुआ। डील के ऐलान से वियतनाम में कपड़े, फर्नीचर शेयर चढ़े हैं।

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ में देरी

बिल अमेरिकी House of Representatives में अटका है। कुछ रिपब्लिकन नेता अब भी बिल का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कई सांसदों से मुलाकात की। ट्रंप बुधवार को कुछ और नेताओं से मिलेंगे। बिल में बदलाव होने पर फिर से सीनेट की मंजूरी जरूरी मिली। ट्रंप 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले बिल पास कराना चाहते हैं।

बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े

US डॉलर इंडेक्स 97 से नीचे बरकरार है। वियतनाम डील के बाद कच्चा तेल 3% चढ़ा। कमजोर प्राइवेट जॉब डेटा से सोने की कीमतों में तेजी जारी है । वित्तीय चिंताओं के चलते UK बॉन्ड बाजार में गिरावट रही। अमेरिकी बॉन्ड मार्केट पर नजर होगी।

आज आएंगे US के अहम आंकड़े

इनिशियल जॉबलेस क्लेम्स, नॉन-फार्म पेरोल्स और ट्रेड डेफिसिट और सर्विसेज PMI डाटा के आंकड़े आज आएंगे।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2 जुलाई को 1561 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 3036 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Source: MoneyControl