Ace Alpha Tech IPO Listing: एक लॉट पर ₹24000 का लिस्टिंग गेन, ₹69 के शेयरों की धमाकेदार एंट्री

Ace Alpha Tech IPO Listing: कंपनियों से लेकर रिटेलर्स को सर्विसेज देने वाली ऐश अल्फा टेक के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में फिसल गए। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 101 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹69 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹81.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 17.39% का लिस्टिंग गेन (Ace Alpha Tech Listing Gain) मिला यानी कि हर लॉट (2000 शेयर) पर ₹24000 का लिस्टिंग मुनाफा। । हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹77.10 तक आ गया। फिलहाल यह ₹80.90 (Ace Alpha Tech Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 17.25% मुनाफे में हैं। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी बिक्री हुई है।

Ace Alpha Tech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

ऐश अल्फा टेक का ₹32.22 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-30 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 101.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 67.06 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 170.79 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 91.92 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी ₹7.74 करोड़ के ₹10 की फेस वैल्यू वाले 11.22 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर होगा।

Ace Alpha Tech के बारे में

वर्ष 2012 में बनी ऐश अल्फा टेक लीगल, अकाउंटिंग, बुककीपिंग, ऑडिटिंग एक्टिविटीज, टैक्स कंसल्टेंसी, मार्केट रिसर्च, पब्लिक ओपिनियन पोलिंग, बिजनेस और मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के काम में है। यह इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग टूल्स, बी2बी रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, यूजर मैनेजमेंट सिस्टम्स, और प्रोप्रॉयटरी ट्रे़डिंग सिस्टम्स जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

वित्त वर्ष 2022 में इसे ₹13 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर ₹3.32 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹10.65 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन् भी लागातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022 में इसे ₹36 लाख, वित्त वर्ष 2023 में ₹4.94 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹15.35 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे ₹8.47 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹12.71 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Indogulf Cropsciences के शेयरों की फ्लैट एंट्री

Valencia IPO Listing: ₹110 के शेयर भारी डिस्काउंट पर लिस्ट, अपर सर्किट पर भी मुनाफे की गुंजाइश जीरो

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl