PRO FX Tech IPO Listings: ऑडियो-विजुअल सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Pro FX Tech ने आज गुरुवार 3 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर मजबूत एंट्री की। कंपनी के शेयर 87 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 9.20% प्रीमियम के साथ 95 रुपये पर लिस्ट हुए। हालांकि, ग्रे मार्केट में दिख रही उम्मीदों के मुकाबले लिस्टिंग थोड़ी फीकी रही। लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13 रुपये पर चल रहा था, जिससे करीब 15% की लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही थी।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
Pro FX Tech का आईपीओ 26 जून को खुला और 30 जून को बंद हुआ। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था जिसमें 46.32 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इस आईपीओ का साइज करीब 40.5 करोड़ रुपये था। आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), और रिटेल निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। आखिरी दिन यह 25 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।
फंड्स का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने कुछ कर्जों की अदायगी, तीन नए एक्सपीरियंस सेंटर्स की स्थापना और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इस आईपीओ में हेम सिक्योरिटीज लीड मैनेजर की भूमिका में थी और हेम फिनलीज को मार्केट मेकर नियुक्त किया गया था
कंपनी का परिचय
Pro FX Tech, वर्ष 2006 में स्थापित, हाई-एंड ऑडियो-विजुअल (AV) प्रोडक्ट्स और कस्टम होम थिएटर सॉल्यूशंस की सप्लाई और इंस्टॉलेशन में माहिर कंपनी है। यह JBL, Polk, और Denon जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भारत में वितरित करती है।
कंपनी की पैन इंडिया उपस्थिति में है। मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में इसके 7 शोरूम और 2 एक्सपीरियंस सेंटर्स हैं। इसके पास 104 कर्मचारियों की टीम है, जिनमें 49 सेल्स और 43 तकनीकी सपोर्ट से जुड़े हैं।
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसका रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 130.05 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 30% बढ़कर 12.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- Indogulf Cropsciences के शेयरों की फ्लैट एंट्री, लिस्टिंग के बाद गिरावट ने दिया और झटका
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl