कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 को निर्धारित किया गया है। यानी 3 जुलाई 2025 आज इसकी एक्स डेट है। अगर आज आप शेयर खरीदेंगे तो 4 जुलाई 2025 (रिकॉर्ड डेट तक) आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएगा। जिस वजह से आप स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के काबिल माने जाएंगे। ध्यान रहे रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को डिमैट अकाउंट में होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए योग्य माना जाता है।
कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिछले 1 साल में 140% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मार्केट कैप मात्र 915 करोड रुपए है। इस वजह से यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। बीते दिनों कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। अर्थात कंपनी अपने 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बदल देगी। इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया था। स्टॉक स्प्लिट करने के बाद शेयर की संख्या बढ़ जाती है लेकिन उसी अनुपात में ही शेयर की वैल्यू भी घट जाती है। स्टॉक स्प्लिट से शेयर होल्डिंग्स की वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता।
कितना मिलेगा बोनस शेयर
कूल कैप्स इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने निवेशक को हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर (1:1 अनुपात में) देने का भी ऐलान किया है जो निवेशक 4 जुलाई से पहले इस कंपनी के शेयर को खरीद लेंगे उन्हें हर एक होल्डिंग वाले शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times