Asian Stock Market: साल का सबसे बड़ा धमाका एशियाई बाजारों में हुआ- टूटा एक और रिकॉर्ड

एशियाई बाजारों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ये खबर सिंगापुर के शेयर बाजार को लेकर है. सिंगापुर का शेयर बाजार साल 2025 में पहली बार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सिंगापुर का बेंचमार्क इंडेक्स 0.45% बढ़कर 4,008.85 तक पहुंच गया — यह अब तक का रिकॉर्ड हाई है (LSEG डेटा). वहीं, दूसरी और निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के ताज़ा बयान को पचा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले न होते, तो अब तक ब्याज दरें घटाई जा चुकी होतीं. भारतीय बाजारों की शुरुआत भी सुस्त हो सकती है.

वहीं, AlfAccurate Advisor के राजेश कोठारी का कहना है कि अब ये समझना होगा कि दुनिया भर का स्थतियां बदल रही हैं. कुछ समय पहले एक साथ कई जगहों पर संघर्ष देखने को मिला लेकिन बाजार खास तौर पर घरेलू बाजार का प्रदर्शन मजबूत रहा.
उन्होने कहा कि बाजार में चारों तरफ से जो भी शोर आ रहा है जिसमें वैल्यूएशन की बातें भी शामिल हैं, उसमें कई पॉजिटिव बातें दब रही हैं. उनके मुताबिक फिलहाल सबसे पॉजिटिव बात है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के संकेत लगातार मजबूत हो रहे हैं.

उनके मुताबिक यहां से लंबी अवधि के निवेश में ऊंचे रिटर्न मिलना तय है. उन्होने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर भरोसा जताया है.

थाईलैंड में राजनीतिक हलचल से शेयर बाजार धड़ाम

थाईलैंड का प्रमुख इंडेक्स 0.41% गिर गया.कारण: देश की प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा को संवैधानिक कोर्ट ने निलंबित कर दिया है.मामला: पूर्व कंबोडियन प्रधानमंत्री हून सेन के साथ कथित फोन बातचीत लीक होना.

यह घटना तब हुई जब सरकार पहले से आर्थिक संकट और सीमा विवाद से जूझ रही थी.

देश इंडेक्स मूवमेंट
जापान Nikkei 225 -0.56% गिरावट
जापान Topix -0.21% गिरावट
दक्षिण कोरिया Kospi -0.47% गिरावट
Kosdaq -0.19% गिरावट
ऑस्ट्रेलिया ASX 200 +0.66% बढ़त
हांगकांग Hang Seng +0.73% बढ़त
चीन CSI 300  स्थिर (Flat)

Dow Jones एकमात्र इंडेक्स रहा जिसने मजबूती दिखाई.टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में कमजोर शुरुआत से Nasdaq और S&P में गिरावट रही.

इंडेक्स स्तर बदलाव
S&P 500 6,198.01 0.11% गिरावट
Nasdaq Composite 20,202.89 0.82% गिरावट
Dow Jones 44,494.94 0.91% या +400.17 पॉइंट्स बढ़त

कुल मिलाकर-एशियाई निवेशकों की नजर फिलहाल दो बड़े फैक्टरों पर है-अमेरिका की ब्याज दरों पर स्थिति – ट्रंप के टैरिफ के चलते फेड कटौती नहीं कर पा रहा.क्षेत्रीय राजनीतिक घटनाक्रम – खासतौर पर थाईलैंड जैसी अस्थिरता से जुड़ी खबरें.बाजार में अभी सतर्क रुख बना हुआ है, लेकिन सिंगापुर की मजबूती दिखाती है कि कुछ क्षेत्रों में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC