Indogulf Cropsciences Listing Day Strategy : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. यह स्टॉक आईपीओ प्राइस 111 रुपये की तुलना में फ्लैट 111 रुपये पर लिस्ट (stock market listing) हुआ. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर न तो फायदा हुआ और न ही नुकसान. यह आईपीओ 26 जून से 30 जून 2025 तक खुला था. आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये था. इसे निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. तो लिस्टिंग के बाद शेयर बेच देना चाहिए या होल्ड रखें. जानते हैं कंपनी के आउटलुक को लेकरा ब्रोकरेज का व्यू.
IPO को मिला था मजबूत सब्सक्रिप्शन
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 27.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 14.97 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 49.06 गुना भरा था. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 31.73 गुना भरा था.
आनंद राठी रिसर्च : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
आनंद राठी रिसर्च के अनुसार, इंडोगल्फ तकनीकी और फॉर्मुलेशन दोनों प्रकार के उत्पाद बनाती है. कंपनी ने खुद को भारत में 97% शुद्धता के साथ Pyrazosulfuron Ethyl तकनीकी के स्वदेशी निर्माता के रूप में स्थापित किया है. एग्रोकेमिकल सेक्टर में उच्च लागत और कॉम्प्लेक्स अप्रूवल जैसी बाधाएं कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति को और मजबूती देती हैं.
कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अपने रेवेन्यू और मुनाफे को स्थिर बनाए रखा है. बैकवर्ड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग, केंद्रित आरएंडडी, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स नेटवर्क और विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ कंपनी लंबे समय में अच्छा ग्रोथ हासिल कर सकती है.
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
अरिहंत कैपिटल के अनुसार, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिशन और जैविक उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसकी मजबूत आरएंडडी, NABL-प्रमाणित लैब और पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया भविष्य के उत्पाद विकास में मदद कर सकती है. लंबी अवधि में एग्रोकेमिकल सेक्टर के विकास से कंपनी को फायदा हो सकता है, लेकिन निकट भविष्य में प्रदर्शन विस्तार योजनाओं के क्रियान्वयन और आईपीओ से मिलने वाले फंड के उपयोग पर निर्भर करेगा.
वेंचुरा सिक्योरिटीज : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडोगल्फ के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. इसका डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और टिकाऊ कृषि समाधानों पर फोकस इसे एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में बढ़ने में मदद करेगा. कंपनी के पास 138 प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन पाइपलाइन में हैं. इनोवेशन में निवेश और अनुभवी नेतृत्व इसे घरेलू और वैश्विक बाजारों में विस्तार करने में मदद करेगा. बैकवर्ड इंटीग्रेशन और आरएंडडी पर फोकस ने उत्पाद की दक्षता, लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल मार्जिन में सुधार किया है. ये पहल मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मदद कर रही हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. शेयर बाजार के साथ रिस्क जुड़ा होता है, इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)
Source: Financial Express