Cool Caps Industries Share Price: उभरती FMCG कंपनी कूल कैप्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं। कंपनी ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की थी। अब इन कार्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट करीब आ गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइनलिंग में बताया था कि उसने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए शुक्रवार, 3 जुलाई 2025 रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में निवेशकों के पास इस कंपनी के शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है। बता दें कि इस स्मॉलकैप स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
इस रेश्यो में होगा कॉर्पोरेट एक्शन
कूल कैप्स इंडस्ट्रीज 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब शेयरधारकों पास मौजूद प्रत्येक शेयर पर एक शेयर फ्री में जारी किया जाएगा। इसके साथ, कंपनी 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करेगी। यानी, प्रत्येक शेयर को पांच टुकड़ों में विभाजित किया जाएगा। बता दें कि इन कार्पोरेट एक्शन का लाभ केवल उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर मौजूद होंगे। बता दें कि साल 2022 में लिस्टिंग के बाद कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।
एक साल में शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कूल कैप्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 1.77 % की बढ़ोतरी के साथ 820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 137% का शानदार रिटर्न दिया है। इस मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी निवेशकों के बीच चर्चा में है। इसके मार्केट कैपिटल की बात करें, तो यह 947.92 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक ने 931 रुपये के स्तर पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 321 रुपये 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint