Stocks to Watch: अमेरिका और वियतनाम के बीच डील का असर आज भारतीय मार्केट में दिख सकता है। वैश्विक मार्केट से संकेत मिल-जुले मिल रहे हैं लेकिन गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन शुरुआत के संकेत हैं। आज जुलाई सीरीज में निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी है तो तेज हलचल भी दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 287.60 प्वाइंट्स यानी 0.34% की गिरावट के साथ 83,409.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.40 प्वाइंट्स यानी 0.35% के फिसलन के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग है, और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
जून तिमाही के प्रोविजनल आंकड़े
Mahindra and Mahindra Financial Services Q1 (YoY)
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का ओवरऑल डिस्बर्समेंट जून तिमाही में सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹12,800 करोड़, बिजनेस एसेट्स 15% बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ पर पहुंच गया। कलेक्शन एफिशिएंसी इस दौरान 94% से उछलकर 95% पर पहुंच गया। इसके पास ₹9000 करोड़ से अधिक लिक्विडिटी है।
Punjab National Bank Q1 (YoY)
पंजाब नेशनल बैंक का जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्लोबल बिजनेस 11.6% उछलकर ₹27.19 लाख करोड़, घरेलू बिजनेस 11.1% बढ़कर ₹26.17 लाख करोड़, ग्लोबल डिपॉजिट्स 12.8% बढ़कर ₹15.89 लाख करोड़, घरेलू डिपॉजिट्स 12.2% बढ़कर ₹15.37 लाख करोड़, ग्लोबल एडवांसेज 9.9% उछलकर ₹11.31 लाख करोड़ और घरेलू एडवांसेज 9.7% उछलकर ₹10.80 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
इंडियन बैंक का जून तिमाही में सालाना आधार पर टोटल बिजनेस 10.2% उछलकर ₹13.44 लाख करोड़, टोटल डिपॉजिट्स 9.3% बढ़कर ₹7.44 लाख करोड़ और ग्रास एडवांसेज 11.3% उछलकर ₹6 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
Avenue Supermarts Q1 (YoY)
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जून तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन रेवेन्यू 16.2% उछलकर ₹15,932.12 करोड़ पर पहुंच गया। जून के आखिरी में कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 424 पर पहुंच गई।
जून तिमाही में सालाना आधार पर माइन्ड मेटल प्रोडक्शन 1% बढ़कर ₹2.65 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि सेलेबल मेटल प्रोडक्शन 5% गिरकर 2.5 लाख टन, रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4% गिरकर ₹2.02 लाख टन, रिफाइंड लेड प्रोडक्शन 6% गिरकर 48,000 टन पर आ गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa)
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील्स के जरिए हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा नायका में अपनी 2.1% हिस्सेदारी करीब ₹1,200 करोड़ में बेच सकते हैं।
फाइजर की डायरेक्टर (पीपुल एक्सपीरिएंस) शिल्पी सिंह ने इस्तीफा दे दिया है जो 14 अगस्त से प्रभावी होगा। हालांकि बोर्ड ने 1 अगस्त से रेशमा परीदा (Reshma Parida) को सीनियर डायरेक्टर (पीपुल एक्सपीरिएंस) नियुक्त किया है। रेशमा अभी कंपनी के कुछ क्लस्टर के लिए सीनियर डायरेक्टर (पीपुल एक्सपीरिएंस) के तौर पर काम कर रही हैं।
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडरी CuraTeQ Biologics sro को यूरोपीय कमीशन से ट्रास्टुजुमैब (Trastuzumab) की बॉयोसिमिलर डाजुब्लिस (Dazublys) को बेचने की मंजूरी मिल गई है। इसका इस्तेमाल वयस्कों में ब्रेस्ट कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर के इलाज में होता है। इसके अलावा फार्मासिन बीवी (Pharmacin BV) का 1 जुलाई से इसकी होल्डिंग कंपनी Agile Pharma BV में विलय कर दिया गया है। दोनों ही कंपनियां नीदरलैंड्स की हैं और अरबिंदो फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरहोल्डर्स ने क्यूआईपी, एफपीओ, राइट्स इश्यू या ईएसपीएस के जरिए ₹4000 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक या अधिक किश्तों में ₹10 हजार करोड़ तक नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने की मंजूरी दी है।
वोल्टास को देहरादून के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट से वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ₹265.25 करोड़ की जीएसटी के कम पेमेंट पर कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह मामला यूनिवर्सल कंफर्ट प्रोडक्ट्स से जुड़ा है, जिसका बाद में वित्त वर्ष 2021 में वोल्टास में विलय किया गया था।
ले लावोइर ने राजकोट के श्री व्रजेन्द्र फूड्स में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है। अब कंपनी की योजना दो साल में ₹10 करोड़ के निवेश से इसके विस्तार की है।
Motilal Oswal Financial Services
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) ₹1.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।
रेल विकास निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनेंस) चंदन कुमार वर्मा को 2 जुलाई से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है।
नेस्ले इंडिया ने ₹105 करोड़ के निवेश से गुजरात के साणंद प्लांट में मैगी नूडल्स की एक नई प्रोडक्शन लाइन शुरू की है।
नए मौके की तलाश में यस बैंक के चीफ स्ट्रैटेजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर पंकज शर्मा ने 2 जुलाई से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सुनील चंद्रा को 2 जुलाई से स्कैन प्रोजेक्ट्स का नया एमडी और सीएफओ नियुक्त किया गया है।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की सब्सिडरी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को एक अंजान शख्स से सूचना मिली है कि उसके पास कुछ ग्राहकों के डेटा हैं। इसकी जांच शुरू हो गई है और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
बल्क डील्स
नेगेन कैपिटल सर्विसेज ने प्रति शेयर ₹921.12 रुपये के भाव पर रेमंड रियल्टी के 3.88 लाख शेयर (0.58% हिस्सेदारी) ₹35.8 करोड़ में खरीद ली है।
आज इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा प्रो एफएक्स टेक और मीडिया मूविंग एंटरटेनमेंट की एनएसई एसएमई तो वैलेंसिया इंडिया और ऐश अल्फा टेक की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज वीएसटी इंडस्ट्रीज और एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl