Editor’s Take: बाजार आज चलेगा या गिरेगा? एक्सपायरी के दिन ट्रेडर्स की होगी परीक्षा

भारतीय शेयर बाजार आज एक अहम मोड़ पर खड़ा है. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों बुधवार को कमजोरी के साथ बंद हुए, लेकिन टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से अभी भी टूटे नहीं हैं. बाजार ने ठीक 10-Daily Moving Average (DEMA) के पास सपोर्ट लिया है, जो तकनीकी रूप से एक सकारात्मक संकेत माना जाता है.

 क्या कहती है चार्ट पर बाजार की तस्वीर?
निफ्टी का 10 DEMA: 25,350, और 20 DEMA: 25,175
बैंक निफ्टी के लिए 10 DEMA सपोर्ट: 56,800, और 20 DEMA सपोर्ट: 56,400

बाजार एकतरफा तेजी के बाद अब थोड़ा थकता हुआ नजर आ रहा है. इस तरह की गिरावट को विशेषज्ञ “हेल्दी करेक्शन” मानते हैं.
अगर निफ्टी 25,175 से 25,350 के बीच आता है, तो यह कॉल ऑप्शन खरीदने और मंथ एंड कॉल्स जोड़ने का अच्छा मौका माना जा सकता है.लेकिन अगर निफ्टी 25,000 के नीचे फिसलता है, तो बाजार का रुख निगेटिव हो सकता है.
आज का सबसे अहम फैक्टर: वीकली एक्सपायरी
आज गुरुवार है, यानी निफ्टी की वीकली एक्सपायरी. और यही आज के मूव का सबसे बड़ा ट्रिगर होगा.25,500 और 25,600 की कॉल राइटिंग, 25,400 की पुट राइटिंग से काफी ज्यादा है.इसका मतलब है कि आज ऑप्शन राइटर्स के बीच टक्कर हो सकती है.
आज के लिए ऑप्शन रेंज मानी जा रही है: 25,350 से 25,550
ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी:
25,550 के ऊपर जाते ही कॉल राइटर फंस सकते हैं → तेजी तेज़ हो सकती है.25,350 के नीचे जाते ही पुट राइटर फंसेंगे → गिरावट बढ़ सकती है.
सेक्टर अपडेट्स
DMart (Avenue Supermarts) के तिमाही नतीजे अच्छे हैं, लेकिन ब्रोकरेज रिपोर्ट्स मिली-जुली है. PNB और इंडियन बैंक के अपडेट मजबूत हैं.

M&M फाइनेंस के नतीजे कमजोर दिखे.अभी तक के नतीजों से साफ है कि बड़ी रिकवरी के संकेत कमजोर हैं.  इस बार के नतीजे “Make or Break” साबित हो सकते हैं
अमेरिका-वियतनाम डील: भारत पर असर?
वियतनाम अब अमेरिकी बाजार में 20% टैरिफ पर एक्सपोर्ट कर पाएगा. भारत और वियतनाम टेक्सटाइल सेक्टर में सीधे प्रतिस्पर्धी हैं. ऐसे में आज सुबह टेक्सटाइल शेयरों में हल्की गिरावट संभव है
लेकिन जानकार मानते हैं कि भारत वियतनाम से बेहतर डील करेगा, इसलिए अगर गिरावट आती है तो खरीदारी का मौका हो सकता है
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी:सपोर्ट ज़ोन: 25,350–25,400 → होल्ड करने पर खरीदें (SL: 25,300)
बड़ा सपोर्ट: 25,150–25,200 (20 DEMA)
रजिस्टेंस ज़ोन: 25,500–25,550 → रिजेक्ट होने पर बेचें (SL: 25,650)
बैंक निफ्टी:
सपोर्ट ज़ोन: 56,800–56,850 → होल्ड करने पर खरीदें (SL: 56,700)
रजिस्टेंस ज़ोन: 57,200–57,300 → रिजेक्ट होने पर बेचें (SL: 57,300)
कुल मिलाकर -आज का दिन बेहद टेक्निकल और सेंटीमेंट-ड्रिवन रहेगा.अगर नतीजों में पॉजिटिव सर्प्राइज़ मिलता है और निफ्टी 25,550 के ऊपर जाता है तो तेजी तेज़ हो सकती है.लेकिन अगर 25,350 के नीचे फिसलता है तो फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है.निवेशकों को वोलैटिलिटी के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन डरने की जरूरत नहीं – गिरावट अभी भी हेल्दी करेक्शन का हिस्सा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC