Stocks to Watch : आज RVNL, PNB, Indian Bank, D-Mart, Nykaa, Pfizer,Voltas समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 3 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RVNL, PNB, Indian Bank, D-Mart, Nykaa, Pfizer, Aurobindo Pharma, PNB Housing Finance, Voltas, Hindustan Zinc, Mahindra and Mahindra Financial Services, Le Lavoir, Indian Overseas Bank, Motilal Oswal Financial Services, Nestle India, Yes Bank, Scan Projects, Max Financial Services जैसे शेयर शामिल हैं.

RVNL 

रेल विकास निगम लिमिटेड ने चंदन कुमार वर्मा को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 2 जुलाई से प्रभावी है. इससे पहले वे कंपनी में एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर – फाइनेंस के पद पर कार्यरत थे.

PNB

पंजाब नेशनल बैंक के कुल वैश्विक कारोबार में 11.6% की बढ़ोतरी हुई है और यह अब 27.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है. घरेलू कारोबार 26.17 लाख करोड़ रुपये (11.1% की बढ़त) हो गया. ग्‍लोबल डिपॉजिट 12.8 फीसदी बढ़कर 15.89 लाख करोड़ रुपये और डोमेस्टिक डिपॉजिट 12.2 फीसदी बढ़कर 15.37 लाख करोड़ रुपये हो गया. ग्‍लोबल एडवांस 9.9 फीसदी बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Indian Bank

इंडियन बैंक का कुल कारोबार जून तिमाही में 13.44 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 12.2 लाख करोड़ रुपये था यानी इसमें सालाना बेसिस पर 10.2% की ग्रोथ रही. कुल डिपॉजिट अमाउंट 9.3 फीसदी बढ़कर 7.44 लाख करोड़ रुपये हुआ. जबकि कुल एडवांस 11.3 फीसदी बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

D-Mart

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की स्टैंडअलोन इनकम जून तिमाही में 16.2% बढ़कर 15,932.12 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 13,711.87 करोड़ रुपये थी. जून 2025 तक कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 424 हो गई है. 

Nykaa

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंगा परिवार अपनी कंपनी में से 2.1% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 1,198 करोड़ रुपये है. यह सौदा ब्लॉक डील के माध्यम से होगा. प्रति शेयर कीमत 200 रुपये तय की गई है, जो पिछले बंद मूल्य से 5.5% कम है.

Pfizer

शिल्पी सिंह ने फाइजर में डायरेक्टर – पीपल एक्सपीरियंस पद से 14 अगस्त से इस्तीफा दे दिया है. अब रेशमा परिडा को 1 अगस्त से इस पद के लिए नियुक्त किया गया है. वे अभी APAC, AfME और SBO APAC क्लस्टर के लिए सीनियर डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रही हैं.

Aurobindo Pharma

कंपनी की सहायक कंपनी CuraTeQ Biologics को यूरोपीय आयोग से Dazublys दवा बेचने की अनुमति मिल गई है. यह दवा HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट और गैस्ट्रिक कैंसर के इलाज में उपयोग की जाती है. साथ ही, इसकी दो अन्य सहायक कंपनियां, Pharmacin BV और Agile Pharma BV, आपस में विलय कर चुकी हैं.

PNB Housing Finance

कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रस्ताव दिया है कि आगामी AGM में 10,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) निजी तौर पर जारी किए जाएं, एक या एक से अधिक किश्तों में.

Voltas

वोल्टास को GST विभाग (देहरादून) से शोकॉज नोटिस मिला है. आरोप है कि कंपनी (या उसकी मर्ज की गई यूनिवर्सल कम्फर्ट प्रॉडक्ट्स यूनिट) ने 2018-19 से 2020-21 के दौरान 265.25 करोड़ रुपये का GST कम भरा. विभाग ने ब्याज और जुर्माने समेत जवाब मांगा है कि क्यों यह टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए.

Source: Financial Express