Stocks to buy under ₹100 today: देश के शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन उतार-चढ़ाव का दौर रहा। निफ्टी 50 इंडेक्स 88 अंक गिरकर 25,453 पर बंद हुआ, वहीं बीएसई सेंसेक्स 287 अंक टूटकर 83,409 पर आ गया। बैंक निफ्टी भी 460 अंक की गिरावट के साथ 56,999 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली।
किसने बढ़त दिखाई, कौन रहा नुकसान में?
बाजार में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स जैसे शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और इंडसइंड बैंक जैसे शेयरों में भारी गिरावट आई। NSE के कैश मार्केट में ट्रेडिंग वॉल्यूम मंगलवार की तुलना में 4% ज्यादा रहा।
बाजार की चाल क्या कहती है?
प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च मैनेजर शिजु कुतुपलक्कल ने कहा, “निफ्टी ने 25,650 के पास रेजिस्टेंस लेने के बाद मुनाफावसूली दिखाई है। हालांकि सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। 25,250-25,300 जोन पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अगर ये लेवल बना रहता है तो निफ्टी 25,700 और 26,200 के टारगेट्स छू सकता है।”
बैंक निफ्टी 57,600 के पास रेजिस्टेंस लेने के बाद फिसला और 57,000 के आसपास बंद हुआ। हालांकि ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। 56,000 के पास सपोर्ट दिख सकता है और अगर 57,600 का लेवल पार होता है तो 58,500 और 60,000 तक जाने की उम्मीद है।
इस बीच शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज के लिए 100 रुपये से कम वाले इन शेयर्स की सिफारिश की है।
प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने इस शेयर की सिफारिश की है।
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) – खरीदें- ₹76 पर, टारगेट- ₹80, स्टॉप लॉस- ₹74
एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा ने इस शेयर की सिफारिश की है।
मदरसन सुमि वायरिंग इंडिया – खरीदें- ₹59.40 पर, टारगेट- ₹61.70 और ₹63.80, स्टॉप लॉस- ₹58
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने इस शेयर की सिफारिश की है।
इमेजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट– खरीदें- ₹66.74 पर, टारगेट- ₹70, स्टॉप लॉस- ₹65
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint